---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: अय्यर के बाद अब पाटीदार को भी नहीं मिल रहा जीत का श्रेय, मेंटर ने इस खिलाड़ी को दिया सारा क्रेडिट

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को ट्रॉफी जीतने के बाद भी क्रेडिट नहीं मिल रहा है। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने अब कप्तान को इंग्रोर करके जीत का सारा क्रेडिट इस सुपरस्टार खिलाड़ी को दिया है। जिस पर अब दोबारा चर्चा शुरू हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 14, 2025 15:52
Shreyas Iyer and Rajat Patidar
Shreyas Iyer and Rajat Patidar

IPL 2025: आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रॉफी जीते लेकिन उन्हें इसका श्रेय नहीं मिला। अब कुछ ऐसी ही स्थिति आईपीएल 2025 के बाद भी नजर आ रही है। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को ट्रॉफी जीतने के बाद भी क्रेडिट नहीं मिल रहा है। आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक ने अब कप्तान को इंग्रोर करके जीत का सारा क्रेडिट इस सुपरस्टार खिलाड़ी को दिया है। जिस पर अब दोबारा चर्चा शुरू हो गई है।

मेंटर ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर और पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2025 जीतने के लंबे समय बाद क्रिकबज पर बात करते हुए सारा क्रेडिट इस खिलाड़ी को देकर कहा, ‘2025 में आरसीबी की आईपीएल जीत के पीछे विराट कोहली मुख्य व्यक्ति हैं।’ हालांकि इस सीजन रजत पाटीदार ने शानदार कप्तानी की और उनकी गैरमौजूदगी में जीतेश शर्मा ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई। साल 2008 से ही विराट कोहली आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। वहीं 2012 से 2022 तक वो आरसीबी के कप्तान भी रहे। हालांकि उस बीच फ्रेंचाइजी सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंच सकी थी।

---विज्ञापन---

रजत पाटीदार की नहीं हो रही है चर्चा 

बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ट्रॉफी दिलाई। हालांकि उसके बाद भी पाटीदार चर्चा का केंद्र नहीं है। बतौर बल्लेबाज भी पाटीदार ने शुरुआती मुकाबलों मे प्रभाव डाला था। हालांकि आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ विराट कोहली ने सभी को प्रभावित किया। आरसीबी के अधिकतर मुकाबलों में कोहली ही टॉप स्कोरर रहे। हालांकि ट्रॉफी जीतने के कारण अब बतौर कप्तान पाटीदार का कद भारतीय क्रिकेट में बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया अपना मास्टर प्लान, अपनी गेंदबाजी में किया बड़ा बदलाव

First published on: Jun 14, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें