IPL 2025 Retention: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टीम इंडिया बेशक न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई, लेकिन इस मैच में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। इस मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए। उनके इस प्रदर्शन के बाद अब आईपीएल की तीन टीमें उनमें दिलचस्पी ले रही हैं। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन टीम आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का इस्तेमाल करके उनको रिटेन कर सकती है।
सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स का है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह सुंदर का स्थानीय होना है। उन्हें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच का अच्छा खासा अंदाजा है। उन्हें मैदान की अच्छी जानकारी है और इससे उन्हें मदद मिलती है।
Sundar bowling, Washington! Keep it going! 🏏👏#INDvNZ pic.twitter.com/Cdf6unnccl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 24, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli ने ग्लेन मैक्सवेल को कर दिया ब्लॉक! ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई-गुजरात भी सुंदर पर लगा सकती हैं दांव
इसमें दूसरा नाम मुंबई इंडियंस का है, जो उन्हें पावरप्ले के अंदर गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ ही वो फ्रेंचाइजी के लिए उपयोगी बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम गुजरात टाइटंस का है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम उन पर बोली लगाती है या नहीं। उन्हें टीम में राशिद खान के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा है।
IPL 2024 में सिर्फ दो मैच खेले सुंदर
वॉशिंगटन इस समय सभी फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके लिए इस साल आईपीएल सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा, जहां हैदराबाद ने ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ की वजह से उनका काफी कम इस्तेमाल किया। उन्होंने आईपीएल 2024 में केवल दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने पांच ओवर में एक विकेट लिया। उन्होंने अब तक 52 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 23.48 की औसत से 47 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना