IPL 2024, Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। IPL 2024 का यह पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6 रनों की दरकार है।
टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करेंगे
CSK के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टी20 में 12,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक खेले 376 टी20 मैच की 359 पारियों में 11994 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 91 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। बता दें कि विराट कोहली की दूसरी बार पिता बनने के बाद क्रिकेट में वापसी होगी। हाल ही में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया था। कपल ने इस बेटे का नाम अकाय रखा है।
टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली: 11994 रन
रोहित शर्मा: 11156 रन
शिखर धवन: 9645 रन
सुरेश रैना: 8654 रन
रॉबिन उथप्पा: 7272 रन
First look of our new team kit! 😍
---विज्ञापन---It’s Bold, it’s new, it’s Red, it’s Blue and the Golden Lion shining through 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox #IPL2024 pic.twitter.com/27TwAfnOVM
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 19, 2024
ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बनेंगे
विराट कोहली CSK के खिलाफ पहले मैच में 6 रन बनाते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बनेंगे। विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने आईपीएल के 237 मैच की 229 पारियों में 7263 रन बनाए हैं। वह लीग में 7000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल: 14562 रन
शोएब मलिक: 13360 रन
कीरोन पोलार्ड: 12900 रन
एलेक्स हेल्स: 12319 रन
डेविड वार्नर: 12065 रन
विराट कोहली: 11994 रन
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB के खिलाफ जीत के साथ आगाज करेगी CSK! आंकड़ों ने बढ़ाई फाफ की टेंशन