IPL 2024 Virat Kohli Childhood Coach: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाली है। आरसीबी ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि आरसीबी की तरफ से विराट कोहली कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। विराट इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी है।
पिछले मैच में विराट ने राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी लेकिन फिर भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली को सोशल मीडिया पर आलोचकों ने घेरने की कोशिश भी की थी जिसके बाद अब विराट के बचपन के कोच ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
विराट के कोच का पलटवार
मीडिया से बातचीत करते हुए विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस तरह की जो बातें करते हैं, मुझे संदेह है उनके क्रिकेट ज्ञान की। दूसरी टीम से विकेट गिर रहे हैं फिर भी वो 130-135 की स्ट्राइक रेट बनाए रख रहे हैं। जिनको क्रिकेट का सी पता होगा वो इस तरह की बात नहीं करेगा।
8th IPL Century for King Kohli
Face of IPL🔥#ViratKohli #RRvsRCB pic.twitter.com/wNUy6IKSjr---विज्ञापन---— ꜱᴘɪᴅᴇʏシ︎ (@AnushSpidey1) April 6, 2024
दरअसल विराट कोहली को सोशल मीडिया पर आलोचकों ने ये कहकर घेरने की कोशिश की विराट ने काफी धीमी पारी खेली। जिसके चलते आरसीबी कम रन बना पाई थी। ये वही लोग हैं जिनको चर्चा में रहना है। विराट कोहली के लिए बोलकर ये न्यूज बनवाना चाहते है क्योंकि और किसी के लिए बोलेंगे तो न्यूज नहीं बनेगी।
विराट ने जड़ा था 8वां आईपीएल शतक
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक जड़ा था। विराट ने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया था। वहीं इस मैच में विराट कोहली 72 गेंदों पर 113 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जिसके चलते आरसीबी का स्कोर 183 रनों तक पहुंचा था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोश बटलर ने 58 गेंदों पर शतक जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इसके चलते विराट को और ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH: कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी? सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बने संकटमोचक; जड़ा पहला अर्धशतक
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! IPL के बीच रवाना होंगे खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, पैट कमिंस का तोड़ा रिकॉर्ड