Dangerous Player Join SRH: आईपीएल 2024 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की बल्ले-बल्ले हो गई है। इससे ना सिर्फ हैदराबाद टीम को बल्कि एसआरएच के करोड़ों फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। टूर्नामेंट के बीच एक घातक खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो चुकी है। इससे टीम और अधिक मजबूत हो चुकी है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही इस सीजन जलवा बिखेर रही है, अब घातक खिलाड़ी की टीम में एंट्री होने से विरोधी बल्लेबाजों की खैर नहीं होगी। यह खिलाड़ी श्रीलंका का एक मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज विजयकांत व्यासकांत है।
Here is Vijayakanth Viyaskanth who has replaced Wanindu Hasaranga for @SunRisers in the #IPL2024 pic.twitter.com/jKSVwu4eLo
---विज्ञापन---— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) April 9, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली के कोच का आलोचकों को करारा जवाब, धीमी शतकीय पारी पर उठाया था सवाल
किसकी जगह हुई खिलाड़ी की एंट्री
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को करारा झटका लगा था, जब श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। हसरंगा अपनी गेंदबाजी से तो कमाल दिखाता ही था, इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वह बल्ले से भी खूब धूम मचाता था। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज के तौर पर खेलता था, लेकिन आरसीबी ने इस साल उन्हें रिटेन नहीं किया और हसरंगा हैदराबाद में चला गया। लेकिन खिलाड़ी हैदराबाद के लिए बिना एक भी मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गया, उनकी जगह श्रीलंका के ही खिलाड़ी विजयकांत व्यासकांत को स्क्वाड में शामिल किया गया।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
Wanindu Hasaranga will be unavailable for the season due to injury. We would like to wish him a speedy recovery.
Sri Lankan spinner Vijayakanth Viyaskanth has joined the squad as his replacement for the rest of #IPL2024. Welcome, Viyaskanth! ✨ pic.twitter.com/A2Z5458dH8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 9, 2024
ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH: हैदराबाद की जीत में ये 2 खिलाड़ी रहे हीरो, पंजाब को घर में घुसकर हराया
अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था डेब्यू मैच
विजयकांत व्यासकांत श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू कर चुका है। उन्होंने अपना पहला मुकाबला एशियन गेम्स 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में गेंदबाज ने 28 रन खर्च कर एक विकेट झटके थे। व्यासकांत भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के फैन हैं। उन्होंने खुद बताया है कि वह अश्विन को अपना आदर्श मानते हैं। अश्विन भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि विजयकांत व्यासकांत उनसे मिलकर गेंदबाजी टिप्स लेना चाहते हैं। अब जब खिलाड़ी हैदराबाद की टीम में शामिल होने के लिए भारत आया है, तो वह अश्विन से भी जरूर मिल लेंगे। इंटरनेशनल टी-20 लीग के दौरान खिलाड़ी अपनी घूमती गेंदबाजी के कारण खूब सुर्खियों में रहे थे, अब देखने वाली बात होगी कि हैदराबाद के खिलाफ अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह किस कदर आईपीएल डेब्यू करते हैं।
ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: पंजाब खुद के साथ-साथ चेन्नई को भी ले डूबी! हैदराबाद को हल्के में लेना पड़ा भारी