IPL 2024 playoff scenario: IPL 2024 में अब तक 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान कुछ मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। इसके अलावा ज्यादातर मैच हाईस्कोरिंग देखने को मिल रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, प्लेऑफ का गणित भी स्पष्ट होता जा रहा है। अभी अधिकतर टीमों ने 8-8 और सिर्फ कोलकाता नाइटराइडर्स-सनराइजर्स हैदराबाद ने 7-7 मैच खेले हैं। हालांकि, अंतिम 4 की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।
ये 4 टीमें रेस से बाहर
प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए 6 टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। इनमें राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जांयट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। कोई चमत्कार ही इन टीमों को अंतिम 4 में जगह दिला सकता है।
Jake Fraser-McGurk 🆚 Rashid Khan
Who will you pick in your fantasy team tonight 🤔
---विज्ञापन---Head to https://t.co/C4oa4xTCN1 & make your team now! #TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/U254JzNV21
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। राजस्थान रॉयल्स ने 8 में से 7 मैच जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। एक और जीत राजस्थान को प्लेऑफ का टिकट दिला देगी। इसके बाद दूसरे पर कोलकाता, तीसरे पर हैदराबाद और चौथे पर लखनऊ है। इन टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं और सभी के 10-10 अंक हैं। चेन्नई और गुजरात 8-8 अंकों के साथ 5वें और छठे पायदान पर हैं। RR के अलावा KKR, SRH और CSK को अंतिम 4 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। चेन्नई ने भले ही अभी 4 मैच जीते हैं, लेकिन टीम वापसी करने में माहिर है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
राजस्थान रॉयल्स: 8 मैच- 7 जीते
कोलकाता नाइटराइडर्स: 7 मैच- 5 जीते
सनराइजर्स हैदराबाद: 7 मैच- 5 जीते
लखनऊ सुपर जांयट्स: 8 मैच- 5 जीते
चेन्नई सुपर किंग्स: 8 मैच- 4 जीते
गुजरात टाइटंस: 8 मैच- 4 जीते
मुंबई इंडियंस: 8 मैच- 3 जीते
दिल्ली कैपिटल्स: 8 मैच- 3 जीते
पंजाब किंग्स: 8 मैच- 2 जीते
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 8 मैच- 1 जीता
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस अनकैप्ड खिलाड़ी को स्क्वॉड में मिला मौका
ये भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकता दिग्गज खिलाड़ी