---विज्ञापन---

IPL 2024 : आईपीएल में डेथ बॉलिंग के बादशाह हैं ये 5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह से ऊपर एक भारतीय

Top 5 Bowler Has Picked Most Wickets in Death Overs : टी20 क्रिकेट के डेथ ओवर्स में बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं। जबकि कुछ गेंदबाज ऐसे भी होते हैं जो बल्लेबाजों पर डेथ ओवर में अंकुश लगाकर रखते हैं। लिस्ट में 5 गेंदबाजों का नाम है, जिन्होंने आईपीएल इतिहास के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

Edited By : Aman Sharma | Mar 2, 2024 06:11
Share :
IPL 2024 Top 5 Bowler Has Picked Most Wickets in Death Overs Jasprit Bumrah To Bhuvneshwar Kumar
Indian Team & Lasith Malinga

IPL 2024 Top 5 Bowler Has Picked Most Wickets in Death Overs : भारतीय फैंस आईपीएल 2024 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फटाफट फॉर्मेट की इस लीग की शुरुआत 22 मार्च को होगी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल में डेथ बॉलिंग के बदशाह हैं। इन पांच गेंदबाजों के नाम डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

ड्वेन ब्रावो लिस्ट में शीर्ष पर

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी वर्षों तक डेथ ओवर में बल्लेबाजों को चलता किया है। उनकी स्लोअर बॉल को समझना काफी मुश्किल होता था। जिसकी वजह से उन्होंने डेथ ओवर्स में काफी विकेट हासिल की है। ड्वेन ब्रावो 125 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 102 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 10 से नीचे यानी 9.73 का रहता था। ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई किया करते थे।

---विज्ञापन---

लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की यॉर्कर को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल हुआ करता था। खासकर उनकी स्लोअर बॉल को जब तक बल्लेबाज समझ पाता था। तब तक गेंद या तो विकेट पर जा टकराती थी या फिर उनके पैड पर। लसिथ मलिंगा ने इसी हथियार के साथ आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए डेथ ओवर्स में काफी विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स में 90 विकेट हासिल किए थे। जबकि उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 7.82 का रहा करता था।

ये भी पढे़ं- IVPL में वीरेंद्र सहवाग का दिखा जलवा, पर टीम को नहीं दिला पाए जीत; नमन की पारी पड़ी भारी

स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार नंबर 3 पर

भारतीय टीम के स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक डेथ बॉलिंग के दौरान 84 विकेट हासिल की है। भुवनेश्वर कुमार जितने बेहतरीन गेंदबाज नई गेंद से हैं उतने ही बेहतरीन बॉलिंग वह पुरानी बॉल से भी करते हैं। उसकी खासियत नई या पुरानी बॉल को स्विंग करवाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस आईपीएल 2024 में वह 7 विकेट लेकर लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।

ये भी पढे़ं- IPL 2024: आईपीएल 17 से 5 बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर! तीन टीमों को लगेगा झटका

जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवरों में कई मैच जिताए हैं। वह शुरुआत में विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी विकेट लेने का काम बखूबी निभाते हैं। अब तक जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर में बॉलिंग के दौरान 70 विकेट हासिल कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी के पांचवें स्थान पर

लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शुमार है। मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं। जबकि पिछले साल उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 28 विकेट हासिल किए थे। वहीं मोहम्मद शमी के नाम डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में 58 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि एंकल की सर्जरी के चलते मोहम्मद शमी इस बार आईपीएल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

HISTORY

Written By

Aman Sharma

First published on: Mar 02, 2024 06:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें