T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में कई भारतीय युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं। इन खिलाड़ियों पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें टिकी हैं। अब जल्द ही बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। उससे पहले भारतीय टीम को 3 खतरनाक फिनिशर मिले हैं, जो आईपीएल में गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। ये तीनों ही बल्लेबाज रिंकू सिंह को टक्कर दे रहे है। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी को भी टीम इंडिया में जल्द ही डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
1. आशुतोष शर्मा
पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा आईपीएल 2024 में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। भले पंजाब की टीम जीत नहीं पा रही हो लेकिन आशुतोष ने हर मैच में टीम के लिए बेस्ट फिनिशर की भूमिका निभाई है। हर मैच में आशुतोष गेंदबाजों की कुटाई कर रहे हैं। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 28 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान आशुतोष ने 2 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए थे। अभी तक इस सीजन आशुतोष बल्लेबाजी करते हुए 205 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बना चुके हैं।
– He is 25-Year old.
– He’s playing debut IPL.
– He scored 61(28) in today’s match.
– 156 runs, 52 ave, 205.3 SR in this IPL.
– He hits 13 Sixes & 9 Fours.ASHUTOSH SHARMA – THE FUTURE OF INDIAN CRICKET. ⭐ pic.twitter.com/JgVu4UsDab
---विज्ञापन---— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 18, 2024
2. रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का बल्ला भी इस सीजन में आग उगल रहा है। रियान के बल्ले से इस सीजन कमाल की पारियां देखने को मिल रही है। इसके अलावा ये युवा खिलाड़ी ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली को टक्कर दे रहा है। रियान पराग 318 रनों के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए रियान को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठ रही है।
Riyan Parag in this IPL 2024:
– 43(29).
– 84*(45).
– 54*(39).
– 4(4).
– 76(48).
– 23(18).
– 34(14).He’s second leading runs scorer of this IPL – He has been Sensational. ⭐ pic.twitter.com/4vVeeni0yF
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 16, 2024
3. शशांक सिंह
शशांक सिंह इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन में पंजाब के लिए शशांक फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं। अभी तक आईपीएल 2024 में शशांक सिंह के बल्ले से 187 रन निकल चुके हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। अगर पूरे सीजन में उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए शशांक डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे।
Rajasthan Royals get the big wicket of Shashank Singh 👌👌#PBKS continue to lose wickets at regular intervals!
With half the side back in the hut, can they reach to a competitive total? 🤔
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/TNswpMIK93
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऋषभ पंत की 5 साल बाद घरेलू मैदान पर होगी वापसी, दिल्ली में आज SRH से भिड़ेंगे
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2007 के 3 खिलाड़ी अब तक नहीं हुए रिटायर, 2 तो T20 WC 2024 में बना सकते जगह