---विज्ञापन---

IPL 2024: कब होगी सूर्यकुमार यादव की MI में वापसी? टीम इंडिया को मिल सकती है गुड न्यूज

IPL 2024 Suryakumar Yadav Fitness: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फिटनेस इन दिनों चिंता का विषय बनी हुई है। मुंबई इंडियंस के लिए भी पहले दो मैच में बाहर रहने वाले सूर्या की अब वापसी को लेकर रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। इससे टीम इंडिया को भी वर्ल्ड कप से पहले गुड न्यूज मिल सकती है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Mar 27, 2024 09:59
Share :
IPL 2024 Suryakumar Yadav Comeback Date Team India Good News T20 World Cup 2024
IPL 2024 Suryakumar Yadav Comeback Date

IPL 2024 Suryakumar Yadav Fitness: दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दिसंबर के बाद से क्रिकेट फील्ड में नहीं उतरे हैं। दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह टीम की कप्तानी कर रहे थे और उसी सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल होकर बाहर चले गए। फिर उनके एंकल में चोट आई। उसी बीच वह स्पोर्ट्स हार्निया से भी जूझे और इसकी सर्जरी हुई। कुछ दिनों पहले एंकल की सर्जरी उन्होंने जर्मनी में करवाई। इसी कारण वह क्रिकेट से दूर हैं। आईपीएल में भी वह अभी तक खेल नहीं पाए हैं और दो एनसीए के टेस्ट में फेल हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच यह भी पता चला है कि वह कब तक वापसी कर सकते हैं।

कब होगी सूर्या की वापसी?

कई मीडिया रिपोर्ट्स मंगलवार से सामने आई हैं कि सूर्यकुमार यादव बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच के लिए फिट नहीं हैं। लेकिन उन रिपोर्ट्स से यह भी जानकारी मिली की वह तीसरे या चौथे मुकाबले तक फिट होकर लौट सकते हैं। गौरतलब है कि सूर्या ने हाल ही में नेट्स में वापसी कर ली थी। उन्हें बस एनसीए की तरफ से क्लीयरेंस का इंतजार है। अगर वह 1 अप्रैल या सात अप्रैल को क्रमश: मुंबई के तीसरे या चौथे मैच तक फिट हो गए तो फिर टीम इंडिया के लिए भी यह खुशखबरी होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- SRH Vs MI: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, दूसरा मुकाबला नहीं खेलेगा ये आक्रामक बल्लेबाज

टीम इंडिया को मिलेगी गुड न्यूज

अगर सूर्यकुमार यादव आईपीएल में पूरी तरह फिट होते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह गुड न्यूज होगी। 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होना है। 1 मई तक भारत समेत सभी टीमों को स्क्वाड जारी करने हैं। ऐसे में भारत का टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज फिट हो गया तो पूरे देश के लिए यह खुशखबरी होगी।

---विज्ञापन---

SKY के आंकड़े बढ़ाते हैं उनका कद

सूर्यकुमार यादव ने अपने तीन साल से भी कम के इंटरनेशनल करियर में बड़ा नाम कमा लिया। वह भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल 37 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। टी20 में उनका रिकॉर्ड सबसे शानदार है। उन्होंने 57 पारियों में ही 2141 रन बनाए जिसमें 17 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। उनका टी20 इंटरनेशनल में औसत 45 से अधिक और स्ट्राइक रेट 171.55 का है।

इसके अलावा आईपीएल में सूर्या ने 139 मैच अभी तक खेले हैं और उनके नाम 3249 रन दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में 32.17 की औसत और 143.32 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह 21 अर्धशतक और एक शतक आईपीएल में लगा चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने 16 पारियों में 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 605 रन ठोके थे। उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि वह आईपीएल से ज्यादा टीम इंडिया के लिए घातक बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Points Table: CSK ने राजस्थान से छीनी टॉप पोजीशन, GT की हार से RCB को हुआ फायदा

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को मिला खतरनाक फिनिशर! रिंकू सिंह के लिए बन सकता है सबसे बड़ा खतरा

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Mar 27, 2024 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें