BCCI Action on RR Player: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में संजू सैमसन की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ राजस्थान के लिए ट्रॉफी की रेस यहीं खत्म हो गई। एक तो राजस्थान को दूसरे क्वालीफायर में हार मिली, अब मैच के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान की टेंशन और बढ़ा दी है। बीसीसीआई ने राजस्थान के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लिया है। बीसीसीआई ने एक गलती के कारण इस खिलाड़ी को सजा सुना दी है। यह राजस्थान के लिए दोहरा झटका माना जा रहा है।
Abhishek Sharma clean bowled Shimron Hetmyer 🗿 pic.twitter.com/MfRSyGjQ9o
---विज्ञापन---— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) May 24, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: आसानी से जीत सकती थी राजस्थान, आईपीएल के एक नियम के कारण मिल गई हार
बीसीसीआई ने खिलाड़ी को क्या सजा सुनाई
राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में आरआर को एकतरफा हार मिली है। हैदराबाद ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे आरआर हासिल नहीं कर सकी। जब राजस्थान दूसरी पारी में 176 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी, तो आरआर के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर ने आउट होने के बाद बल्ला जोर से विकेट पर दे मारा। यह आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करना हुआ, इस कारण से बाद में बीसीसीआई ने शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। हेटमायर लगातार गिर रहे विकेट से परेशान हो गए थे, वह टीम के लिए एक उम्मीद साबित हो सकते थे, लेकिन वह भी 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने। इस कारण से उन्होंने परेशान होकर विकेट पर बल्ला दे मारा।
Sunrisers Hyderabad fans and @iamsamyuktha_
Vibing for#FearSong 🎵🎶. All Hail The Tiger @tarak9999 🐯Kavya maran ❤🔥#SrhVsRR #RRVsSrh #JrNTR #OrangeArmy#SunrisersHyderabad pic.twitter.com/E8I0EsWCJs
— 𝗞𝗜𝗥𝗔𝗡 ɴᴛʀ (@cultNTRfan9999) May 25, 2024
ये भी पढ़ें:- SRH vs RR: आसानी से जीत सकती थी राजस्थान, आईपीएल के एक नियम के कारण मिल गई हार
26 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच
सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में प्रवेश कर गई है। अब हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाला है। इसको लेकर फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है। अगर हैदराबाद यह ट्रॉफी जीतती है, तो यह उसके लिए दूसरी ट्रॉफी होगी। दूसरी ओर अगर कोलकाता यह ट्रॉफी जीतती है, तो यह उसके लिए तीसरी ट्रॉफी होगी। इससे पहले भी केकेआर 2 बार गौतम गंभीर की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी।