---विज्ञापन---

IPL 2024: पंत के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, ऋषभ ने साझा किया खास वीडियो

IPL 2024 Rishabh Pant Video: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान पंत के एक छक्के से कैमरामैन भी घायल हो गया था। जिसके लिए दिल्ली के कप्तान ने एक खास वीडियो साझा किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 25, 2024 08:29
Share :
ipl 2024 rishabh pant sends special video message for cameraman dc vs gt
ipl 2024 rishabh pant sends special video message for cameraman Image Credit: Social Media

IPL 2024 Rishabh Pant Video: आईपीएल 2024 में 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 4 रनों से जीत लिया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेली। पंत ने इस मैच में गुजरात के गेंदबाजों जमकर पिटाई की थी। खासकर आखिरी ओवर में जिस तरह से पंत ने मोहित शर्मा के ओवर को महंगा ओवर बनाया उससे टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

पंत के छक्के से घायल हुआ था कैमरामैन

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान गुजरात की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मोहित शर्मा ने किया था। इस ओवर में पंत ने मोहित की जमकर कुटाई की थी। मोहित ने इस ओवर में 31 रन खर्च किए थे। इस ओवर में पंत ने तीन लगातार छक्के जड़े थे। वहीं पंत के एक छक्के से कैमरामैन घायल हो गया था। जिसके बाद पंत को इसका एहसासा हुआ और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने मैच के बाद कैमरामैन के लिए खास वीडियो साझा करते हुए माफी मांगी।

---विज्ञापन---

पंत ने खेली थी तूफानी पारी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। पंत ने 43 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 5 चौके और 8 शानदार छक्के जड़े थे। इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 204 का रहा है। ये पंत का आईपीएल 2024 तीसरा अर्धशतक था। वहीं अब पंत ऑरेंज कैप की रेस में भी आ गए हैं। अब आईपीएल 2024 में पंत के 9 मैचों में 342 रन हो गए हैं। इस सीजन पंत के बल्ले से 27 चौके और 21 छक्के निकले हैं।

प्वाइंट्स टेबल में हुआ फायदा

गुजरात टाइटंस को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। दिल्ली की ये 9 मैचों में चौथी जीत है। इसके अलावा पंत की टीम 5 मैच हार चुकी है। अब प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, फैंस से की रिक्वेस्ट

ये भी पढ़ें:- SRH vs RCB Preview: हैदराबाद का खेल खराब कर सकती बेंगलुरु, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी

ये भी पढ़ें:- DC vs GT: गिरूंगा, पर छोडूंगा नहीं…ऋषभ पंत के छक्के से ज्यादा चौके के चर्चे, Acrobatic Batting ने भरा रोमांच

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Apr 25, 2024 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें