IPL 2024: आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरेगी। चेपॉक का मैदान वैसे तो आरसीबी के लिए अनलकी साबित होता रहा है, लेकिन देखने वाली बात होगी कि आज के मैच का अंजाम क्या होता है।
https://twitter.com/IPL/status/1771179666302271885
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कप्तान बनने के बाद मालामाल होंगे रुतुराज गायकवाड़!, CSK की ओर से मिलेगी इतनी सैलरी
गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेगी CSK
दोनों ही टीमों के करोड़ों फैंस इस उम्मीद में मैच देख रहे हैं कि ओपनिंग मैच में उनकी फेवरेट टीम अपना परचम लहराते दिखेगी। आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई की टीम में काफी कुछ बदल गया है। सीएसके ने पहले तो अपना कप्तान बदल दिया है। आईपीएल 2024 में करोड़ों फैंस के दिलों को छूने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नहीं दिखेंगे, उनकी जगह सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में फैंस की नजर इस पर भी टिकी होगी कि गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Ahead of our first game of #IPL2024, we extend a warm welcome to all our commercial partners! 🙌
Let’s #PlayBold! #CSKvRCB pic.twitter.com/rqeuMX8Wpm
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कप्तान बनने के बाद मालामाल होंगे रुतुराज गायकवाड़!, CSK की ओर से मिलेगी इतनी सैलरी
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन:- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
सीएसके की प्लेइंग इलेवन:- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
Match 1. Royal Challengers Bengaluru won the toss and elected to bat. https://t.co/4j6FaLF15Y #TATAIPL #IPL2024 #CSKvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
ये भी पढ़ें:-IPL 2024: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दे दिया नया नाम! पोस्ट डालते ही हो गया वायरल
सीएसके ने इन 2 स्टार को नहीं दिया मौका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आरसीबी को चेपॉक में आठवीं बार मात देने के लिए कमर कस चुकी है। लेकिन चेन्नई की प्लेइंग इलेवन ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन से 2 ऐसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है, जो अपने प्रदर्शन से कहर बरपा सकते थे। चेन्नई ने टीम में ना ही तो इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी मोइन अली को शामिल किया है और ना ही न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर को टीम में जगह दी है। बता दें कि मोइन ना सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं, फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन 2 स्टार खिलाड़ियों के बिना चेन्नई की टीम कैसा खेल दिखाती है।