---विज्ञापन---

RCB vs CSK: ‘सब कुछ आरसीबी के पक्ष में, बस 18 मई को..’ महामुकाबले को लेकर फैंस के रिएक्शन

IPL 2024 RCB vs CSK: 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच अहम और रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। जिसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस लगातार सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: May 15, 2024 06:56
Share :
ipl 2024 rcb vs csk 18th may playoff m Chinnaswamy bengaluru weather fans reaction
ipl 2024 rcb vs csk 18th may playoff m Chinnaswamy bengaluru weather fans reaction

IPL 2024 RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 19 रन से जीत लिया। वहीं लखनऊ की हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राहत की सांस ली है। अगर लखनऊ मैच जीत जाती तो आरसीबी के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ सकती थी क्योंकि एलएसजी 2 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी से ऊपर चली जाती। अब लखनऊ के 13 मैचों में 12 ही अंक है वहीं आरसीबी 12 अंक के साथ एलएसजी से ऊपर है क्योंकि आरसीबी का नेट रनरेट काफी अच्छा है।

अब आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका सिर्फ सीएसको को या तो 18 रन या 18.1 में मैच को जीतकर ही बनेगा। वहीं फैंस भी अब आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

18 मई को बारिश के आसार

आरसीबी और सीएसके के बीच ये महामुकाबला 18 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल 18 मई को बेंगलुरु में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिससे आरसीबी की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है। क्योंकि अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। इस मैच का इंतजार अब फैंस को बेसब्री से हो रहा है। जिसको लेकर लगातार फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें;- IPL 2024: दिल्ली की जीत ने बदले प्लेऑफ के समीकरण, एक टीम को फायदा, 3 के बीच तगड़ी जंग

एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा पिछले 3 हफ्तों से सबकुछ आरसीबी के पक्ष में जा रहा है लेकिन 18 मई को बारिश खेल खराब कर सकती है। दूसरे यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा सब कुछ आरसीबी के पक्ष में जा रहा है केवल बारिश ही हमें प्लेऑफ में जाने से रोक सकती है। इसका ख्याल रखना भगवान।

इस सीजन दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस सीजन की शुरुआत जहां एक तरफ आरसीबी के बेहद खराब रही थी तो वहीं सीएसके के लिखा कमाल की शुरुआत रही थी। इस सीजन के पहले ही मुकाबले में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। जिसमें सीएसके ने बाजी मारी थी। अब आरसीबी के पास इस हार का बदलना लेने का मौका है। अभी तक इन दोनों टीमों ने इस सीजन 13-13 मैच खेले हैं। जिसमें से सीएसके ने 7 मैच तो आरसीबी ने 6 मैच जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में सीएसके तीसरे और आरसीबी पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: जोस बटलर को कौन करेगा रिप्लेस? टॉम कोहलर कैडमोर का नाम आया सामने

First published on: May 15, 2024 06:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें