Playoff Coincidence With RCB like WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। अब 18 मई को आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निर्णायक मुकाबला खेलना है। अगर इस मैच में बेंगलुरु की जीत हो जाएगी, तो वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए योग्य बन जाएगी। फैंस की जो उम्मीद सो गई थी, वह एक बार फिर से जाग उठी है। आरसीबी के फैंस अपने मन में यह सपना सजा रहे हैं कि बेंगलुरु आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। इस कड़ी में बेंगलुरु की मेंस टीम के साथ एक ऐसा संयोग बन रहा है, जो बिलकुल आरसीबी की वुमेंस टीम की तरह है। इस संयोग को देखते हुए फैंस के मन में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद बढ़ चुकी है।
This team 🥹 pic.twitter.com/E7ItyVXvtD
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB के फेवर में अंकतालिका का गणित, एक नहीं… दो रास्ते से कर सकती है क्वालीफाई
आरसीबी की वुमेंस भी हो सकती थी बाहर
डब्ल्यूपीएल 2024 भी आईपीएल की भांति बेहद रोमांचक हुआ था। डब्ल्यूपीएल में भी ऐसा लगा था कि आरसीबी अब क्वालीफाई नहीं कर पाएगी, लेकिन आरसीबी की वुमेंस टीम ने शानदार वापसी की और ट्रॉफी जीतने तक लगातार जीत दर्ज करती रही। आरसीबी की वुमेंस टीम को डब्ल्यूपीएल के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से हार मिली थी। यहां से ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगी, लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ट्रॉफी जीतने तक लगातार सभी मैचों को अपने नाम करती रही। अब ऐसा ही कुछ आरसीबी की मेंस टीम के साथ देखने को मिल रहा है।
With a 'Q' to their name, #KKR stand tall at the 🔝 of the points table 💜
Time is running out for the others to qualify for the #TATAIPL playoffs‼️@KKRiders pic.twitter.com/j03BMgSJMU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: 18 मई को करो या मरो मुकाबला, क्वालिफिकेशन के लिए बेंगलुरु को कितनी बड़ी जीत की जरूरत?
क्या है आरसीबी के साथ बनने वाला संयोग
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में आखिरी हार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली थी। यह आईपीएल 2024 का 36वां मैच था, खास बात है कि बेंगलुरु को भी इस मैच में एक रन से हार मिली थी। आरसीबी की वुमेंस टीम की तरह, बेंगलुरु भी एक रन से मैच गंवाने के बाद लगातार मैच जीतते जा रही है। केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद बेंगलुरु लगातार 5 मुकाबले जीत चुकी है। यह संयोग काफी खास है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि आरसीबी की मेंस टीम भी वुमेंस टीम की तरह ट्रॉफी जीतने तक मैच जीतते रहेगी। बेंगलुरु को अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 मई को खेलना है, अब देखने वाली बात होगी कि आरसीबी ट्रॉफी की दिशा में एक और कदम बढ़ा पाती है या फिर नहीं।