---विज्ञापन---

PBKS vs SRH: कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी? सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बने संकटमोचक; जड़ा पहला अर्धशतक

PBKS vs SRH Who is Nitish Kumar Reddy: सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल की पारी खेली और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक भी लगाया।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 9, 2024 22:28
Share :
ipl 2024 PBKS vs SRH Who is Nitish Kumar Reddy Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad
ipl 2024 PBKS vs SRH Who is Nitish Kumar Reddy Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Image Credit: Social Media

PBKS vs SRH Who is Nitish Kumar Reddy: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए और पंजाब के सामने जीतने के लिए 183 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय हैदराबाद की बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने पर क्रीज पर आकर शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया।

कौन हैं नीतीश कुमार रेड्डी?

सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार एक नया स्टार मिल चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के महज 20 साल के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की। जिनपर इस बार हैदराबाद ने भरोसा जताया है और उस भरोसे पर नीतीश खरे भी उतरे हैं। नीतीश शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं।

---विज्ञापन---

अपने करियर की शुरुआत नीतीश ने सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी। लेकिन साल 2018-19 में वीनू मांकड़ अंडर -19 टूर्नामेंट से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार 2017-18 में सभी को रेड्डी की पहली झलक तब मिली जब एक दुबले-पतले 15 वर्षीय क्रिकेटर ने U16 स्टार होने के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी हासिल की।

नीतीश कुमार ने जड़ा पहला आईपीएल अर्धशतक

नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बल्लेबाजी करते हुए नीतीश ने 37 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रेड्डी ने 4 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े। आईपीएल में ये नीतीश का पहला अर्धशतक है।

बता दें, आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान हैदराबाद ने उनको 20 लाख रूपये की कीमत पर खरीदा था। रणजी ट्रॉफी 2024 में नीतीश ने आंध्र प्रदेश के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में नीतीश ने 25 विकेट अपने नाम किए थे। जिसके बाद ऑक्शन में हैदराबाद ने उन पर दाव खेला।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! IPL के बीच रवाना होंगे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, पैट कमिंस का तोड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन! एशिया कप 2016 में ढाया था कहर; T20 WC में लाएगा तूफान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 09, 2024 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें