IPL 2024 Gujarat Titans Problems Rashid Khan Fitness: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस इन दिनों बड़ी मुसीबत में पड़ गई है। पहले टीम के चैंपियन कप्तान और टीम को लगातार दो फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया। उसके बाद अब मोहम्मद शमी आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम के एक और बड़े खिलाड़ी राशिद खान की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता बन गई है। राशिद ने भी शमी की तरह ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। शमी अब बाहर हो गए हैं और राशिद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
राशिद खान को क्या हुआ?
आपको बता दें कि राशिद खान ने वर्ल्ड कप के बाद अपने बैक की सर्जरी करवाई थी। उसके बाद वह भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेले हैं। वहीं दुनियाभर की टी20 लीग खेलने वाले राशिद खान ने उसके बाद से एक भी टी20 लीग नहीं खेली है। मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। अगर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जरा सा भी उनकी फिटनेस पर शक होता है तो टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से उन्हें आईपीएल से दूर रखा जा सकता है। अभी तक हालांकि, इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।
Mohammed Shami played the entire World Cup with the chronic heel issues and took injections so he could be there for India at the biggest stage. 🫡
– He'll miss the entire IPL now because he played the World Cup with injury. #MohammadShami #IPL2024pic.twitter.com/XoNGeLUHd5
---विज्ञापन---— Anvar Khan (@anvarkhan63) February 22, 2024
नूर अहमद पर भी बवाल
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के ही एक और स्पिन गेंदबाज नूर अहमद पर भी बवाल चल रहा है। उन्हें हाल ही में यूएई की टी20 लीग आईएलटी20 से बैन कर दिया गया था। हालांकि, आईपीएल में वह खेलते नजर आ सकते हैं अगर वह फिट रहते हैं तो। लेकिन गुजरात की टीम में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं है। केन विलियम्सन भी पिछले सीजन बाहर हो गए थे। अब इस साल देखना होगा कि उनका टीम के अंदर क्या रोल होता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर, टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस
मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर
मोहम्मद शमी अब आईपीएल के पूरे सीजन से लगभग बाहर हो गए हैं। अभी गुजरात टाइटंस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दे दी है। अब शमी टीम के साथ नहीं हैं और ऐसे में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण निश्चित ही कमजोर हो गया है। अब पेस अटैक की जिम्मेदारी आ जाएगी उमेश यादव और मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर।
First season of Captain Shubman Gill
No Hardik Pandya
Injured Rashid Khan
No Mohammad Shami
Injury prone Williamson
Lack of gun wicketkeeper
Fading Umesh Yadav and Mohit SharmaThis IPL season is going to be toughest for Gujarat Titans and Ashish Nehra.pic.twitter.com/20IW32RIvA
— Shubman Gang (@ShubmanGang) February 22, 2024
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, आर साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, मोहित शर्मा, शाहरुख खान, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज, मोहम्मद शमी (पूरे सीजन से बाहर)।
यह भी देखें:- Mohammad Shami IPL 2024 और Team India से हमेशा के लिए बाहर! इंडिया छोड़ UK जाएंगे!