---विज्ञापन---

IPL 2024: 24.75 करोड़ की कीमत और खराब प्रदर्शन, मिचेल स्टार्क की आलोचना पर KKR के CEO करारा जवाब

IPL 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की इस सीजन जमकर पिटाई हुई है। जिसके बाद से स्टार्क की काफी आलोचना भी हुई, जिसके बाद अब केकेआर के सीईओ ने स्टार्क का बचाव किया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 22, 2024 22:08
Share :
ipl 2024 mitchell starc kkr
ipl 2024 mitchell starc kkr Image Credit: Social Media

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जिसके बाद स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि जितना स्टार्क पर फ्रेंचाइजी ने निवेश किया है उस हिसाब से स्टार्क का प्रदर्शन भी रहे, लेकिन अभी तक स्टार्क का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अभी तक इस सीजन स्टार्क न तो ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं और न ही रन गति पर रोक लगा पाए हैं। जिसके बाद स्टार्क की जमकर आलोचना भी हुई और फैंस ने केकेआर के स्टार्क को इतने सारे पैसो में खरीदने के फैसले पर सवाल खड़े किए।

केकेआर के सीईओ ने किया स्टार्क का बचाव

जहां एक तरफ खराब गेंदबाजी को लेकर मिचेल स्टार्क की काफी आलोचना हो रही है तो वहीं केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने अब स्टार्क बचाव किया है। वेंकी मैसूर का कहना है कि हमने स्टार्क पर ऑक्शन में जितना निवेश किया है उसके बारे में नहीं सोचते हैं। ऑक्शन में ऐसी चीजें होती है जो किसी के हाथ में नहीं होती है। स्टार्क एक सुपरस्टार खिलाड़ी है उसकी मौजूदगी टीम को एक अलग गतिशीलता प्रदान करती है।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों के बाद मिचेल स्टार्क और केकेआर के उनको इतने दाम पर खरीदने वाले फैसले पर सवाल उठने लगे थे। पहले दो मैचों में स्टार्क 8 ओवर में 100 रन खर्च कर दिए थे। इसके अलावा पहले दो मैचों में उनको कोई सफलता भी नहीं मिली थी।

वहीं आरसीबी के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी स्टार्क काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे। इस मैच में स्टार्क ने महज 3 ओवर में 55 रन खर्च किए थे और एक विकेट हासिल की थी। इस मैच में जिस तरह से आरसीबी के कर्ण शर्मा ने स्टार्क की पिटाई करते हुए 4 गेंदों पर 3 छक्के जड़े थे, उसके बाद से उनकी और ज्यादा आलोचना हो रही है। हालांकि इस ओवर में स्टार्क ने कर्ण को कोटन बोल्ड जरूर कर दिया था।

मजबूत स्थिति में केकेआर

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। अभी तक इस सीजन केकेआर ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। केकेआर फिलहाल प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन, घातक खिलाड़ी हुआ पूरे सीजन से बाहर

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट कोहली को जुर्माने में कितना देना पड़ेगा पैसा? जानें मैच फीस की पूरी डिटेल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 22, 2024 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें