IPL 2024 LSG vs DC DRS Controversy: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में केल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में लखनऊ की खराब शुरुआत रही और पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो बल्लेबाजों के विकेट को खो दिए। इसके अलावा मैच में एक बार फिर से डीआरएस को लेकर थोड़ा बवाल सा होता दिखाई दिया। जिसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने काफी देर तक फील्ड अंपायर से बातचीत की।
क्यों हुआ DRS पर बवाल?
दरअसल दिल्ली की तरफ से पारी का चौथा ओवर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा डाल रहे थे। उनके सामने देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी कर रहे थे तभी ईशांत की एक गेंद देवदत्त के लेग पैड के पास से गुजरी थी, जिसको अंपायर ने वाइड करार दिया। जिसके बाद दिल्ली की तरफ इस बॉल पर डीआरएस लिया गया था कि ये बॉल वाइड नहीं है और फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया लेकिन पंत इसको लेकर फील्ड अंपायर के काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे।
Just Rishabh Pant things 🐐♥️
Btw this is not the way to discuss with bowlers bhai 😭😭😭😭
---विज्ञापन---Umpire toh DRS dega hi Aisa karega toh 😭😭😭#RishabhPant #ipl #LSGvDC pic.twitter.com/S2qDyfOBgC
— Riseup Pant (@riseup_pant17) April 12, 2024
पंत का मानना था कि उन्होंने तो कोई डीआरएस लिया ही नहीं है जबकि अंपायर कहते दिखे कि नहीं तुमने डीआरएस का इशारा किया था। जिसके रिप्ले में देखा गया कि पंत ने डीआरएस का इशारा तो किया था इसके चलते दिल्ली को ये डीआरएस भी गंवाना पड़ा।
Rishabh Pant Took DRS by Mistake 🙃#LSGvDC #RishabhPant #DCvsLSG #IPL2024 pic.twitter.com/9PjUoF1WEC
— Tanay (@tanay_chawda1) April 12, 2024
दिल्ली की शानदार गेंदबाजी
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है। पावरप्ले में भी दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। पावरप्ले में दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ को दो बड़े झटके दिए। पावरप्ले में लखनऊ ने 2 विकेट खोकर 57 रन बनाए।
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: दिल्ली को मिला नया स्टार खिलाड़ी, 29 गेंदों पर जड़ चुका है शतक
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: इस सीजन डेब्यू करने वाले कप्तानों का अब कैसा रहा प्रदर्शन, यहां जानिए आंकड़े
ये भी पढ़ें:- PBKS vs RR Head To Head: राजस्थान की नजर 5वीं जीत पर, पंजाब के लिए आसान नहीं होगा हराना