LSG vs DC Kuldeep Yadav: आईपीएल 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो काफी हद तक गलत साबित होता हुआ दिखाई दिया।
मैच में लखनऊ की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज उस लय को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख पाए। दिल्ली की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर कुलदीप यादव लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
Really missed Kuldeep Yadav in the last few matches, especially against Mumbai Indians.
But now, can’t wait to see his magic in the T20 World Cup 🔥. pic.twitter.com/Mvee0XadzK
---विज्ञापन---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 12, 2024
कुलदीप ने तोड़ी LSG की बल्लेबाजी की कमर
कुलदीप यादव की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। दो मैचों के बाद आते ही कुलदीप छा गए और लखनऊ के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
KULDEEP YADAV ON A MISSION…!!!
– Kuldeep ends a very good knock of Rahul, 39 runs from 22 balls, brilliant catch & review by Pant. pic.twitter.com/BBZ29XfjkJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2024
इनमे से 2 विकेट कुलदीप ने एक ही ओवर में झटके। कुलदीप ने लखनऊ के तीनों ही बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। सबसे शानदार इनमे कुलदीप की वो गेंद थी जिसपर उन्होंने लखनऊ के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट किया था। इस मैच में निकेलस बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके अलावा कुलदीप ने मार्कस स्टोयनिस और कप्तान केएल राहुल को भी आउट किया।
𝗪𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗢𝗡 𝗟𝗢𝗢𝗣! 🔄 😍
Kuldeep Yadav straight away unveiling his magic!👌👌
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #LSGvDC | @imkuldeep18 pic.twitter.com/pzfIQYpqnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: DRS पर घमासान, पंत ने पहले किया इशारा फिर किया मना; रिप्ले से हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें:- LSG Vs DC: दिल्ली को मिला नया स्टार खिलाड़ी, 29 गेंदों पर जड़ चुका है शतक
ये भी पढ़ें;- IPL 2024: इस सीजन डेब्यू करने वाले कप्तानों का अब कैसा रहा प्रदर्शन, यहां जानिए आंकड़े