---विज्ञापन---

KKR vs SRH: सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं…रैना ने पाकिस्तान के दिग्गज पर कसा तंज

Suresh Raina Shahid Afridi: टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी पर तंज कसा है। उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 22, 2024 01:10
Share :
Suresh Raina Shahid Afridi
Suresh Raina Shahid Afridi

Suresh Raina Shahid Afridi: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। रैना ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल के साथ कमेंट्री की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर तंज कसा। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी नहीं

दरअसल, जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो अहमदाबाद के स्टेडियम का एरियल व्यू दिखाया गया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम को देख आकाश चोपड़ा ने कहा- वाह क्या नजारा है। सुरेश भाई आपको कभी यहां खेलने का मौका मिला? इसके जवाब में रैना ने कहा- नहीं। फिर आकाश ने पूछा- अगर आपको कभी मौका मिले तो…है कुछ रिटायर से अनरिटायर होने का प्लान? इसके बाद रैना ने ऐसा जवाब दिया कि कमेंट्री बॉक्स में हंसी के फव्वारे छूट गए। रैना ने कहा- ”नहीं आकाश भाई, सुरेश रैना हूं, शाहिद अफरीदी नहीं।”

---विज्ञापन---

संन्यास वापस लेने के लिए जाने जाते हैं शाहिद अफरीदी 

दरअसल, शाहिद अफरीदी कई बार रिटायरमेंट ले चुके हैं और कई बार यूटर्न लिया है। शाहिद ने 2006 में टेस्ट से संन्यास लिया था, लेकिन दो हफ्ते बाद ही यूटर्न ले लिया। इसके बाद कप्तानी जाने के बाद 2011 में वनडे से संन्यास लिया। फिर पांच महीने बाद वापस आ गए। इसके बाद 2012 में वनडे से संन्यास लेने का मन बनाया, लेकिन फिर 2015 तक खेलते रहे। अंतत: उन्होंने 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। वह संन्यास लेने और इसे वापस लेने के लिए चर्चित हैं।

45 साल की उम्र तक पीएसएल खेलते रहे शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी अभी भी कई लीग्स में खेलते नजर आते हैं। उनकी उम्र 47 साल हो चुकी है। खास बात यह है कि शाहिद 45 की उम्र तक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते रहे। करीब दो साल पहले उन्होंने आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद वह फिटनेस की वजह से इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं। हालांकि कई अन्य लीग में खेलते नजर आते हैं। जिसमें पिछले साल अगस्त में हुई यूएस मास्टर्स T10 लीग शामिल है।

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

रैना ने 2021 में खेला था आखिरी मैच

वहीं सुरेश रैना की बात करें तो उनकी उम्र 37 साल है। रैना ने अपना आखिरी आईपीएल 2021 में खेला था। इसके बाद उन्होंने 6 सितंबर 2022 को अपना आखिरी मुकाबला खेला। अब वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहते हैं।

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: वेंकटेश और श्रेयस, दोनों ‘अय्यर’ के बीच क्या है अंतर? कप्तान ने खोला राज 

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स को मिलेगा दूसरा मौका 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें: शेन वॉटसन ने RCB फैंस से क्यों मांगी माफी, 2016 फाइनल में ऐसा क्या हुआ? 

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: राहुल त्रिपाठी या अब्दुल समद, रन आउट में गलती किसकी?

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 22, 2024 12:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें