---विज्ञापन---

KKR vs LSG: पिछला मैच हारकर आ रही दोनों टीमें, प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये बदलाव

IPL 2024 KKR vs LSG Probable Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

Edited By : Abhinav Raj | Apr 14, 2024 06:10
Share :
IPL 2024 KKR vs LSG KL Rahul Shreyas Iyer Probable Playing 11
केकेआर बनाम एलएसजी।

IPL 2024 KKR vs LSG Probable Playing 11: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला इसलिए भी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें पिछले मुकाबले में हार कर आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 7 विकेट ले शिकस्त खानी पड़ी थी। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त मिली थी। ऐसे में अगले मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। चलिए हम आपको बताते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- MI Vs CSK Head To Head: चेन्नई और मुंबई के बीच होगा महामुकाबला, रुतुराज के लिए आसान नहीं होगी जीत

अंकतालिका में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति

केकेआर और एलएसजी के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच बेहद ही रोमांचक हो सकता है। दोनों टीमों में विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसे में यह एक हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है। वर्तमान में भी इन दोनों टीमों की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में काफी मजबूत है। केकेआर अभी तक 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5 में से 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। इस मैच में जिसकी भी जीत होगी, वह अंकतालिका में ऊपर आ जाएगी। खास बात है कि अगर केकेआर को इस मुकाबले में जीत मिलती है, तो वह और मजबूत हो जाएगी, क्योंकि केकेआर का नेट रन रेट काफी बेहतर है। इस मुकाबले के मद्देनजर दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है।

ये भी पढ़ें:- RCB vs MI: क्या टॉस के दौरान मैच रेफरी ने पलटा था Coin? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

KKR की संभावित प्लेइंग 11

फिलिप शॉल्ट, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमणदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव ओरोरा, सुयश शर्मा

LSG की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, अरशद खान

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Apr 14, 2024 06:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें