IPL 2024 GT vs SRH: आईपीएल 2024 का आज के दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां एक तरफ पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों टीमों ने अभी तक दो-दो मुकाबले खेले हैं और एक-एक मैच में जीत हासिल की है। अब दोनों टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में है।
🚨 Toss Update 🚨
Sunrisers Hyderabad have elected to bat against Gujarat Titans in Match 12 of #TATAIPL 2024.
Follow the match ▶️ https://t.co/hdUWPFsHP8 #GTvSRH | @gujarat_titans | @SunRisers pic.twitter.com/biGZbav8h0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
Match 12. Sunrisers Hyderabad XI: M.Agarwal, T.Head, A. Sharma, A.Markram, H.Klaasen(wk), A.Samad, S.Ahmed, P Cummins (c), B.Kumar, M.Markande, J.Unadkat https://t.co/hdUWPFs9ZA #TATAIPL #IPL2024 #GTvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
Match 12. Gujarat Titans XI: W.Saha(wk), S.Gill(c), D.Miller, V.Shankar, A.Omarzai, R.Tewatia, R.Khan, U.Yadav, D.Nalkande, N.Ahmed, M.Sharma https://t.co/hdUWPFs9ZA #TATAIPL #IPL2024 #GTvSRH
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद- उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नितीश रेड्डी, उपेंद्र यादव
गुजरात टाइटंस-साई सुदर्शन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर
ये भी पढ़ें:- GT vs SRH: समराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: मिचेल मार्श का ओपनिंग से कट सकता है पत्ता! कोच ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: बुमराह और शमी को नहीं… मयंक यादव ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को बताया Ideal