---विज्ञापन---

IPL 2024: KKR टीम को गौतम का ‘गंभीर संदेश’, ‘बॉलीवुड की तरह नहीं है आईपीएल’

IPL 2024 Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि आईपीएल गंभीर क्रिकेट लीग है ये कोई बॉलीवुड की पार्टियों जैसा नहीं है। इसलिए हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Mar 4, 2024 11:25
Share :
IPL 2024 Gautam Gambhir reaction KKR squad ahead of IPL 2024
IPL 2024 Gautam Gambhir reaction KKR squad ahead of IPL 2024 Image Credit: Social Media

IPL 2024 Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का फोकस राजनीति छोड़ने के बाद अब आईपीएल 2024 पर है। आईपीएल 2024 के लिए गौतम गंभीर पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर बन चुके हैं। जिसके बाद अब गौतम गंभीर ने आईपीएल के नए सीजन को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स को ‘गंभीर संदेश’ दिया है। गंभीर का कहना है कि आईपीएल बॉलीवुड से जुड़ी चकाचौंध और ग्लैमर जैसा नहीं है। यह क्रिकेट के लिए एक गंभीर मंच है।

केकेआर के खिलाड़ियों को गंभीर का सख्त संदेश

गौतम गंभीर का कोलकाता नाइट राइडर्स से पुराना नाता है। अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर ने केकेआर को दो बार आईपीएल का खिताब जिताया है। गौतम गंभीर आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर बने थे। जिसके बाद अब एक बार फिर से पूर्व भारतीय खिलाड़ी की केकेआर में वापसी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि आईपीएल मेरे लिए गंभीर क्रिकेट है। ये कोई बॉलीवुड, पार्टियों और अन्य चीजों जैसा नहीं है। इसलिए मेरा मानना है कि आईपीएल दुनिया की सबसे कठिन लीग है। यह दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग है जहां पर आपकों अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होना चाहिए।

कोलकाता टीम के फैंस को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर के फैंस काफी भावुक है हमें उनके प्रति ईमानदार रहने की जरुरत है। हमें शानदार खेल दिखाकर फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट लानी होगी। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि केकेआर के खिलाड़ियों को मैदान के बाहर की गतिविधियों को छोड़कर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर थी। पिछले सीजन की नाकामयाबी को भुलाकर इस बार केकेआर नए मेंटोर के साथ खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद केकेआर आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई-गुजरात के अलावा भी इन 4 टीमों के बदल सकते हैं कप्तान? फ्रेंचाइजियों का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने खेला ऐसा खेल, फैंस को याद आ गया बचपन, वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: CSK को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते शुरुआती मैचों में स्टार खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 04, 2024 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें