---विज्ञापन---

DC vs CSK: पुराने रंग में लौटे ऋषभ पंत, खेली तूफानी पारी, T20 WC के लिए ठोकी दावेदारी

IPL 2024 DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार तूफानी पारी खेलकर अपनी जोरदार वापसी के संकेत दे दिए हैं। पंत ने इस मैच में महज 32 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Mar 31, 2024 21:45
Share :
IPL 2024 DC vs CSK Rishabh Pant fifty t20 world cup 2024
IPL 2024 DC vs CSK Rishabh Pant fifty t20 world cup 2024 Image Credit: Social Media

IPL 2024 DC vs CSK: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की। कार एक्सीडेंट के बाद पंत को क्रिकेट मैदान पर वापसी करने में 14 महीने के आस-पास का समय लगा है। आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में पंत को अच्छी शुरुआत जरुर मिली थी लेकिन वो बड़ा पारी नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद तीसरे मैच में पंत अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। पंत ने इस मैच में तूफानी कप्तानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने मैदान के चारो तरफ जमकर चौके छक्के जडे़।

पंत ने लगाई तूफानी फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कमाल की तूफानी पारी खेली है। फैंस को पंत में पुरानी छलक देखने को मिली। काफी समय के बाद फैंस पंत का ये पुराना अंदाज देखने को मिला है। ऋषभ पंत ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। फैंस पंत की ये तूफानी देखकर झूम उठे। जिस वापसी का फैंस को इंतजार था वो अब देखने को मिल चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 191 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 43 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मिचेल मार्श ने 18 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की बात करे तो मथिसा पथिराना ने काफी शानदार गेंदबाजी की। पथिराना ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- DC Vs CSK: MS DHONI ने रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बने

ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: ऋषभ पंत की शानदार फिफ्टी, चेन्नई को जीत के चाहिए 192 रन

ये भी पढ़ें:- DC vs CSK: रॉकेट की रफ्तार से जा रही गेंद पर टूटे पथिराना, एक हाथ से लपका असंभव कैच

First published on: Mar 31, 2024 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें