---विज्ञापन---

खेल

‘हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए’, KKR से मिली हार के बाद बोले DC के कप्तान अक्षर पटेल

DC vs KKR: IPL 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 29, 2025 23:37

DC vs KKR: IPL 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ।

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी और कोलकाता ने यह मैच 14 रन से जीत लिया। कोलकाता की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 62 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए और वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले। इस मैच में हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी ज्यादा निराश दिखे।

---विज्ञापन---

दिल्ली को मिली 14 रनों से हार

अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि पिच की हालत और हमारी पावरप्ले में गेंदबाज़ी को देखें तो हमने 15-20 रन ज़्यादा दे दिए। हमने कुछ विकेट भी आसानी से गंवा दिए। लेकिन एक अच्छी बात यह रही कि पावरप्ले के बाद हमने उन्हें अच्छी तरह रोका।

 

---विज्ञापन---

बल्लेबाज़ी की बात करें तो, कुछ बल्लेबाज़ भले ही रन नहीं बना पाए, लेकिन 2-3 खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया और हम मैच को बहुत नज़दीक तक ले गए। जब विप्रज बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उम्मीद बनी हुई थी। अगर आशुतोष भी होते तो शायद हम पहला मैच जैसा कमाल फिर से कर सकते थे।

अपनी चोट को लेकर उन्होंने कहा, “प्रैक्टिस के दौरान डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई है, लेकिन अच्छी बात है कि अब 3-4 दिन का ब्रेक है। उम्मीद है, तब तक मैं ठीक हो जाऊंगा।”

First published on: Apr 29, 2025 11:37 PM

संबंधित खबरें