आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई है। इस तरह आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 का आगाज कुछ खास नहीं रहा है।
IPL 2024 CSK vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने हुई। मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 173 रन टांग दिए। आरसीबी की ओर से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने शानदार खेल का नमूना पेश किया। 174 रनों के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीएसके की ओर से करीब सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तरह सीएसके ने आईपीएल 2024 का आगाज जीत के साथ कर दिया है।
आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका दे दिया है। कामरुन ग्रीन ने आरसीबी को एक और सफलता दिला दी है। ग्रीन ने डेरिल मिचेल को 22 के स्कोर पर चलता कर दिया है। अब चेन्नई को जीत के लिए 40 गेंदों में 62 रन बनाने की जरूरत है।
आरसीबी ने चेन्नई को तीसरा झटका दे दिया है। कैमरुन ग्रीन ने खतरनाक खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे को पवेलियन की राह दिखा दी है। रहाणे 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
आरसीबी ने सीएसको को दूसरा झटका दे दिया है। खतरनाक दिख रहे चेन्नई के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी। अगर वह मैदान पर टिके रहते तो आरसीबी कभी भी वापसी नहीं कर पाती, लेकिन कर्ण शर्मा ने रचिन को चलता कर दिया है।
बेंगलुरु ने चेन्नई की टीम को पहला झटका दे दिया है। आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया है। गायकवाड़ 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऐसे में सीएसके को 38 के स्कोर पर पहला झटका लगा है।
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र उतरे हैं। गायकवाड़ ने चौके के साथ पारी की शुरुआतकी है।
युवा खिलाड़ी अनुज रावत ने चेन्नई के खिलाफ कमाल की पारी खेली है। इस मैच में आरसीब के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के आउट होने के बाद से ही आरसीबी की बैटिंग लाइनअप मुश्किल में पड़ गई थी, लेकिन अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने कमाल की पारी खेली और टीम का स्कोर 173 तक पहुंचाया है।
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की पारी समाप्त हो चुकी है। आरसीबी ने पहले मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया है। ऐसे में सीएसके को मैच जीतने के लिए 174 रन बनाने की जरूरत है। विराट कोहली के आउट होने के बाद लगा कि टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी, लेकिन अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने पारी को बेहतर संभाला है।
अब आरबीसी की वापसी मुश्किल लग रही है। विराट कोहली के बाद आरसीबी के सबसे मंहगे खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन भी पवेलियन को लौट गए हैं। ग्रीन भी आरसीबी की नैया पार नहीं लगा सके और सस्ते में पवेलियन को लौट गए हैं।
आरसीबी की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आरसीबी के दिग्गब बल्लेबाज विराट कोहली भी आउट हो गए हैं। मैक्सवेल के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि अब कोहली टीम को मजबूत स्थिति तक लेकर जाएंगे, लेकिन वह भी मुस्तफिजुर की गेंद के शिकार हो गए हैं। कोहली महज 21 रन बनाकर आउट हो गए।
आरसीबी की टीम पावर प्ले में पूरी तरह से धाराशायी हो गई है। बेंगलुरु ने अपने 3 खतरनाक गेंदबाजों को पावरप्ले में ही खो दिया है। 6 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 42 रन पर 3 विकेट है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा झटका लग गया है। आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक हो गए हैं। आरसीबी को इस परिस्थिति में मैक्सवेल की काफी जरूरत थी, लेकिन वह शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा झटका दे दिया है। मुस्तफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में बेंगलुरु को दो झटके दे दिए हैं। खिलाड़ी ने पहले तो फाफ को आउट कर दिया फिर रजत को भी पवेलियन की राह दिखा दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी की टीम को पहला झटका दे दिया है। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 23 गेंदों में 35 रन बनाकर खिलाड़ी ने अपना विकेट गंवा दिया था। चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने खिलाड़ी को चलता कर दिया है।
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके पहले गेंदबाजी करने वाली है।
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 12 हजार रन बनाने से महज 6 रन दूर है। 6 रन बनाते ही विराट टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स अपना आईपीएल इतिहास का 250वां मैच खेलने वाली है। आईपीएल में 250वां मैच खेलने वाली सीएसके चौथी टीम है।
सीएसके और आरसीबी मैच से पहले आईपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी में सितारों ने बिखेरा जलवा। एआर रहमान, मोहित चौहान, नीति मोहन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दी धांसू परफॉर्मेंस।
https://x.com/IPL/status/1771167185936802294?s=20
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का दिखा जलवा। अपनी परफॉरमेंस से जीता फैंस का दिल।
https://x.com/tanay_chawda1/status/1771163356163899835?s=20
विराट कोहली आज एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। विराट इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक विराट ने 7263 रन बनाए हैं।
चेपॉक के मैदान पर सीएसके और आरसीबी के बीच 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 7 में सीएसके और महज एक मैच में आरसीबी को जीत हासिल हुई है।
सीएसके और आरसीबी के मैच में एमएस धोनी और विराट कोहली का जलवा देखने को मिलने वाला है। दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब है।
आईपीएल 2024 में जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ मैदान पर उतरने वाली है तो वहीं दूसरी आरसीबी नए नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मैदान पर उतरने वाली है।
https://x.com/IPL/status/1771144809224491291?s=20
आज से आईपीएल 2024 की शुरुआत होने जा रही है। फैंस को सीएसके और आरसीबी के बीच चेपॉक के स्टेडियम में एक रोमांचक मैच देखने को मिलने वाला है।