---विज्ञापन---

IPL 2024 : पंजाब से हार के बाद मुश्किल में CSK, 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ

IPL 2024 chennai super kings : आईपीएल 2024 में अब चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने लगी है। टीम के 5 खिलाड़ियों ने इस कठिन समय में चेन्नई का साथ छोड़ दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: May 2, 2024 15:29
Share :
ipl 2024 chennai super kings 5 players injured deepak chahar matheesha pathirana
ipl 2024 chennai super kings 5 players injured deepak chahar matheesha pathirana

IPL 2024 chennai super kings : आईपीएल 2024 में 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच को पंजाब किंग्स ने जीतकर सीएसके की मुश्किलों को थोड़ा बढ़ा दिया है। सीएसके के लिए अब प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सीएसके के 5 खिलाड़ी चोटिल हैं जो टीम के लिए लगातार खेल नहीं पा रहे हैं। जिससे अब सीएसके की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है।

कोच ने दी जानकारी

हार के बाद चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल है, इस वजह से वो टीम के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए उपलब्ध नहीं है। फिजियो और डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही दीपक पर कोई फैसला संभव होगा। तो वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ी महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना भी वीजा की समस्या के कारण से स्वदेश रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि अगले मैच में दोनों श्रीलंकाई खिलाड़ी टीम में मौजूद होंगे। जबकि बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का भी चेन्नई के लिए कमिटमेंट 1 मई तक था। अब वो अपनी सेवाएं अपनी बांग्लादेश टीम को देंगे। उनकी स्वदेश वापसी भी हो चुकी है।

---विज्ञापन---

तुषार देशपांडे पर कोच ने दिया अपडेट

तुषार देशपांडे चेन्नई के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि तुषार भी इस वक्त बीमार है। उनको फ्लू हो गया है। जिस कारण से वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीमारी ठीक होने के बाद तुषार मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

अगले 4 मैचों में चेन्नई की परीक्षा

कल की हार के बाद सीएसके पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं। चेन्नई ने 10 मैचों में 5 जीत और 5 में हार का सामना किया है। ऐसे में अगर चेन्नई को टूर्नामेंट को जीतना है तो उसे अगले 4 मुकाबलों को जीतना होगा। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी इस हार से निराश दिखे। कप्तान ने माना कि 50 से 60 रन कम बने है। साथ ही स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम की डगर बेहद मुश्किल नजर आ रही है। कप्तान को भरोसा है कि चेन्नई अगले 4 मैचों में जीत की पटरी पर जरूर लोटेगी।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘हार्दिक पांड्या की जगह ये खिलाड़ी हो सकता था उपकप्तान’ पूर्व दिग्गज ने उठाया सवाल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: May 02, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें