IPL 2024 RCB vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। सनराइजर्स के पास 15 अंक हो गए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला मैच नॉकआउट हो गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। दूसरी ओर सीएसके के लिए अब भी टॉप-2 में आने का मौका है।
आरसीबी को हराने के बाद टॉप-2 में जाने का मौका
अगर सीएसके 18 मई को होने वाले मुकाबले में आरसीबी को हरा देती है तो उसके पास टॉप-2 में आने का मौका रहेगा। आरसीबी को हराने पर सीएसके के पास बेहतर नेट रन रेट के साथ 16 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही उसे ये भी उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अपने-अपने मैच हार जाए। रॉयल्स के हारने पर वह 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगी। जबकि सनराइजर्स अगला मुकाबला हारी तो वह 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ जाएगी। इस तरह सीएसके के पास अभी भी टॉप-2 में आने का मौका है।
The Vibe lives on!⚡
Witness the incredible atmosphere as superfans came together for this special game at Anbuden!🫂🫶#WhistlesFromChepauk #CSKvRR #WhistlePodu pic.twitter.com/YgFB6z3nV5— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 16, 2024
उलझ गई पॉइंट्स टेबल
आपको बता दें कि पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के दो अवसर मिलते हैं। टॉप-2 टीमें क्वालीफायर-1 खेलती हैं। जिसमें से जीतने वाली टीम फाइनल का रास्ता तय करती है तो वहीं हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ने का मौका मिलता है। जिसमें जीतने पर टीम फाइनल में पहुंचती है। इस तरह भले ही आईपीएल अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया हो। तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया हो, लेकिन अब भी पॉइंट्स टेबल का गणित काफी उलझा हुआ है। देखना होगा कि इस सीजन की टॉप-4 टीमें कौन-कौनसी होती हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बारिश ने बदले प्लेऑफ के सभी समीकरण, SRH क्वालीफाई, RCB की बढ़ी टेंशन
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: धोनी ने बढ़ाई बेंगलुरु के बल्लेबाजों की टेंशन, मुकाबले से पहले किया गेंदबाजी का अभ्यास
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: फैन को टिकट खरीदने पर हुआ 3 लाख का नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 5-5 ओवर का हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी आरसीबी की मुश्किल