David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में सिर्फ 8 मैच ही खेले थे। हालांकि डेविड वॉर्नर के रिकार्ड को देखते हुए उन्हें कई फ्रेंचाइजी खरीदना चाहेगी। डेविड वॉर्नर एक अच्छे कप्तान भी हैं। उन्हीं की कप्तानी में SRH ने आईपीएल का खिताब भी जीता था। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन सी टीमें उन्हें मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में उन्हें फिर से नई टीम बनानी पड़ेगी। ऐसे में पंजाब की टीम डेविड वॉर्नर को खरीदना चाहेंगी। वो प्रभसिमरन सिंह के साथ एक विस्फोटक सलामी जोड़ी बना सकते हैं। इसके अलावा वो टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। टीम के कोच रिकी पोंटिंग भी डेविड वॉर्नर को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में पंजाब की निगाह डेविड वॉर्नर पर होगी।
David Warner in IPL 2014-2020:-
In 2014 – 528 runs, 48 Ave.
In 2015 – 562 runs, 43.23 Ave.
In 2016 – 848 runs, 60.57 Ave.
In 2017 – 641 runs, 58.27 Ave.
In 2019 – 692 runs, 69.20 Ave.
In 2020 – 548 runs, 39.14 Ave.---विज्ञापन---6 Straight consecutive years – 500+ runs in an IPL season. pic.twitter.com/lJVuNEfV1H
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 9, 2021
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई की टीम आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सीनियर खिलाड़ियों पर दांव लगाती है। चेन्नई की टीम ने इस बार ऑक्शन से पहले डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को रिलीज कर दिया है। ऐसे में डेविड वॉर्नर CSK के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। उनका अनुभव चेन्नई सुपरकिंग्स को काफी ज्यादा काम आ सकता है। वो एक अच्छे फील्डर भी हैं।
“Players CSK bid for but couldn’t buy”
IPL 2022 Mega Auction :
#3 David Warner
Base Price : 2 Cr
Sold to DC for 6.25 Cr
CSK’s Last Bid : 4.6 Cr500 Likes and i will post next player pic.twitter.com/mPHhP6ARVt
— Deepan (@Deepan54065671) October 9, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम को एक नए सलामी की बल्लेबाज की तलाश है। इस कमी को डेविड वॉर्नर पूरा कर सकते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच डेविड वॉर्नर को रास आ सकती है। वो विराट कोहली के साथ एक खतरनाक सलामी जोड़ी बना सकते हैं। इसके अलावा वो RCB के कप्तान भी बन सकते हैं।
OTD in 2016 Sunrisers Hyderabad won their first ever IPL trophy under the captaincy of David Warner 🏆
Bhuvneshwar Kumar was the highest wicket taker ✅
David Warner was second highest run scorer 🏏 pic.twitter.com/gWYgdnPpxB— All About Cricket (@allaboutcric_) May 29, 2024