---विज्ञापन---

IND vs SA: शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, आज तक नहीं हुआ ऐसा

India Women vs South Africa Women Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक लगातर इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट में शेफाली दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बन गईं हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jun 28, 2024 16:20
Share :
Shafali Verma
Shafali Verma

India Women vs South Africa Women Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में एकमात्र टेस्ट मैच खेला दा रहा है। इस मैच के पहले दिन से ही टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। जिसकी बड़ी वजह है टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा। शेफाली वर्मा ने तो इस मैच में दोहरा शतक लगाकार इतिहास रच दिया है।

शेफाली ने लगाया सबसे तेज दोहरा शतक

टेस्ट मैच के पहले दिन शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी। शेफाली का ये पहला टेस्ट मैच है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में शेफाली ने दोहरा शतक जड़ा। इस मैच में शेफाली ने 197 गेंदों पर 207 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में शेफाली ने 23 चौके और 8 छक्के लगाए। शेफाली को दोहरा शतक लगावे के लिए 194 गेंदे लगी थी।

ये भी पढ़ें :- IND vs SA: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, पूर्व कप्तान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

अब शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गईं हैं। इसके अलावा शेफाली महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं हैं। शेफाली से पहले टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज दोहरा शतक लगा चुकी हैं। मिताली राज ने साल 2002 में दोहरा शतक लगाया था।

स्मृति मंधाना ने भी लगाया शतक

इस मैच में स्मृति मंधाना ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया था। मंधाना ने इस मैच में 149 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने 27 चौके और एक छ्क्का लगाया। स्मृति का भी ये पहला टेस्ट शतक था।

ये भी पढ़ें :- Video: फाइनल के लिए नए नियम आए, जानें भारत और साउथ अफ्रीका किसको होगा फायदा?

ये भी पढ़ें :- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jun 28, 2024 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें