---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: पंजाब ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या हुए बदलाव?

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 15, 2025 19:09

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं।पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीजन में केकेआर की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।

वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में हार मिली है। पंजाब की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 6ठे स्थान पर है।

---विज्ञापन---

केकेआर और पंजाब हुआ में हुए बदलाव

KKR और पंजाब दोनों ने अपनी प्लेइंग XI में बदलाव हुए हैं। KKR ने मोईन अली की जगह नोर्टजे को शामिल किया है। जोश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट को पंजाब की टीम में मौका मिला है।

---विज्ञापन---

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

PBKS vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स के बीच कुल 33 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें KKR का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। KKR ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स को सिर्फ 12 मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 15, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें