---विज्ञापन---

‘अभी भी लंगड़ा रहे हैं’, भारतीय दिग्गज ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर दी बड़ी सलाह

Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला था। शमी करीब 14 महीन से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 23, 2025 19:25
Share :

Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया था। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल मैच वंबर 2023 में खेला था। इसके बाद वो चोट की वजह से वो 14 महीने से टीम इंडिया से बाहर हैं। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मौका मिलेगा, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है। इसी बीच पीयूष चावला ने शमी को ना खिलाने के फैसले का स्वागत किया है।

शमी की फिटनेस को लेकर कही ये बात

पीयूष चावला ने आईएएनएस से कहा, “शमी को जोखिम में न डालने का टीम प्रबंधन का फैसला सही है। उन्होंने कहा कि शमी गेंदबाजी करते समय अभी भी थोड़ा लंगड़ाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि टीम मैनेजमेंट की कोशिश उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से फिट करने की होगी।

---विज्ञापन---

 


चावला ने आगे कहा, “अगर आप रन-अप देखें तो वह अभी भी थोड़ा लंगड़ा रहे हैं। उनका लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होने का होना चाहिए। इस सीरीज में बहुत से मैच हैं, अगर वो कुछ मैच मिस भी कर देते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है।”

भारत ने हासिल की जीत

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अर्शदीप ने शुरू में ही दो विकेट लेकर टीम इंडिया का ये फैसला सही साबित किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।भारत के लिए अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पारी सिर्फ 132 रन पर ही सिमट गई थी।

इसके बाद टीम इंडिया ने 13 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने 79 शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए। ये भारतीय धरती पर उनका टी20 फॉर्मेट में पहला अर्धशतक था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 23, 2025 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें