ICC World Test Championship 2023-25 : भारतीय क्रिकेट टीम अगले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने उतरेगी। ये दोनों ही मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होंगे। ये दोनों मैच तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मैच में कैसे पहुंचेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को कितने मैचों में जीत की जरूरत है।
अभी क्या है भारत की स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल 68.52% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। भारत ने अब तक वेस्टइंडीज को 1-0 और इंग्लैंड को 4-1 के अंतर से हराया है। जबकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ने 1-1 से ड्रॉ खेला है। अब भारत को बांग्लादेश से 2, न्यूजीलैंड से 3 और ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच खेलना है।
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 62.5% के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि, मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड 50% जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया को अब 10 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके ही टीम फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
ICC POSTER FOR WTC 2025 FINAL. 🏆
---विज्ञापन---– All the best, Captain Rohit Sharma & Co. 🇮🇳 pic.twitter.com/loPouPX0dW
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 3, 2024
कितने मैचों में चाहिए होगी जीत
आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को अपनी जीत का प्रतिशत 60% से ऊपर बनाए रखने के लिए अगले 10 टेस्ट मैचों में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। इसमें भारत बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। इससे भारत का भी आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
हालांकि, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप-2 में रहना होगा। ऐसे में भारत अगर 5 मैच जीत लेता है तो 1 ड्रॉ खेलता है तो भी भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा। वहीं, अगर भारत 6 जीत दर्ज करता है, तो उसकी जीत का प्रतिशत 64.03% हो जाएगा, जिससे टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
🚨 BREAKING 🚨
ICC confirms LORD’S will host the WTC 2025 final, starting on June 11th with 16th as reserve day 🏏
Which two teams will be contesting the final? 🤔#Cricket #WTC #Test pic.twitter.com/UcYlTZDQNB
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 3, 2024
दूसरी टीमों की क्या है स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 7 मैच बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मैच जीतने होंगे या फिर 3 मैच में जीत और 1 मैच ड्रॉ खेलना होगा। वहीं, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 8 मैच बचे हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 6 मैच में जीत या फिर 5 मैच में जीत और 1 ड्रॉ की जरूरत होगी।