---विज्ञापन---

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़के सौरव गांगुली, विरोध में जो किया वो हो गया वायरल

Kolkata Rape Murder Case पर पूरे देश में गुस्सा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया देने के बाद इस घटना के विरोध में ऐसा कदम उठाया है, जो खूब वायरल हो गया है। सौरव गांगुली ने इससे पहले इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसपर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद पूर्व कप्तान को अपनी सफाई पेश करनी पड़ी थी।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 20, 2024 07:53
Share :
Saurav Ganguly
Saurav Ganguly

Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिर से चर्चा में हैं। सौरव गांगुली ने हाल ही में कोलकाता रेप-मर्डर केस पर एक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद पूर्व कप्तान को सामने आकर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी थी, लेकिन अब सौरव गांगुली ने फिर से इस घटना के विरोध में ऐसा काम किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

अब कैसे जताया विरोध?

दरअसल इस घटना को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटा दिया है। उन्होंने अपने अकाउंट के प्रोफाइल फोटो से अपनी फोटो को हटाकर पूरा ब्लैक कर दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘न्यू प्रोफाइल पिक’।  हालांकि पूर्व कप्तान ने इसके अलावा कुछ भी नहीं लिखा है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह प्रोफाइल फोटो कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में ही बदली है।

---विज्ञापन---

पहले क्या दिया था बयान 

सौरव गांगुली ने इस घटना के विरोध में कुछ दिन पहले भी अपना बयान दिया था, लेकिन तब उनके बयान पर बवाल मच गया था। सौरव गांगुली को ट्रोलर्स ने इतना ट्रोल किया कि उन्हें सामने आकर सफाई भी देनी पड़ी थी। दरअसल सौरव गांगुली ने पिछले हफ्ते इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने बंगाली भाषा में दिए एक बयान में कहा था कि ‘एक बेटी का पिता होने के नाते मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना सही नहीं होगा, क्योंकि यह सिर्फ एक ही घटना है।’

सामने आकर दी सफाई 

पूर्व भारतीय कप्तान का यह बयान लोगों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। मामले के तूल पकड़ने पर सौरव गांगुली ने खुद सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने पिछली बार यह कहा था कि यह भयानक घटना है। मैं नहीं जानता कि लोगों ने इसे किस तरीके से लिया, इसे कैसे समझा और मेरे बयान को कैसे पेश किया। अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वह बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई की जांच के बाद अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और यह सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी जिंदगी में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। यह जरूरी है कि सजा कड़ी से कड़ी हो।’

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?

ये भी पढ़ें : Video: IPL में इस नई टीम के साथ खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह, KKR के फैंस में मचा हड़कंप

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Aug 20, 2024 07:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें