---विज्ञापन---

खेल

IND vs Zim:चौथे टी20 में टीम इंडिया में हो सकते हैं ये तीन बदलाव, धोनी के इस साथी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है।आखिरी बचे हुए मैचों में टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 12, 2024 17:59

India vs Zimbabwe 4th T20 Match:भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में शनिवार (13 जुलाई) को खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्ज़ा करने की होगी। जबकि जिम्बाब्वे के पास इस मैच में एक बार फिर से टीम इंडिया को चौकाने का मौका होगा। तो आइये जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग में कौन से बदलाव हो सकते हैं।

टीम इंडिया में हो सकते हैं तीन बदलाव

---विज्ञापन---

टीम इंडिया चौथे टी 20 मैच में प्लेइंग XI में तीन बड़े बदलाव कर सकती है। टीम मैनेजमेंट इस मैच में शिवम दुबे की जगह रियान पराग को मौका दे सकता है। दुबे काफी समय से खराब समय से जूझ रहे हैं जबकि पराग इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वो भी जरूरत पड़ने की गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया में फिर से मुकेश कुमार की वापसी हो सकती है। उन्हें पिछले मैच में आराम दिया गया था।

टीम इंडिया के लिए इस मैच में तुषार देशपांडे डेब्यू कर सकते हैं। टीम इंडिया इस मैच में आवेश खान और खलील अहमद को आराम दे सकती है। आईपीएल 2024 में तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। टीम मैनजमेंट की कोशिश भी इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देने की है।

---विज्ञापन---

 

चौथे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशापंडे, मुकेश कुमार।

दोनों देशों की स्क्वाड

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।

ये भी पढ़ें- ये डच क्रिकेटर बन सकता है टीम इंडिया का नया फील्डिंग कोच, गंभीर ने सुझाया नाम

ये भी पढ़ें: WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार 

First published on: Jul 12, 2024 05:59 PM

संबंधित खबरें