India vs Sri Lanka Test Match: टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे मैच रहे हैं जिनमें काफी ज्यादा स्कोर बने हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मैच के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसमें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बने थे। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 4 शतक, एक तिहरा शतक और एक दोहरा शतक लगा था। इस मैच को आज तक क्रिकेट फैंस भुला नहीं पाए हैं।
भारत बनाम श्रीलंका मैच में बने थे 1489 रन
साल 1997 में भारत और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका ने 952 रन बनाए थे। जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है। श्रीलंका की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या ने तिहरा शतक लगाया था। जयसूर्या ने बल्लेबाजी करते हुए 340 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं रोशन महानामा ने दोहरा शतक लगाते हुए 225 रन बनाए थे। इसके अलावा अरविंदा डी सिल्वा ने 126 रन बनाए थे।
#OnThisDay in 1997, Sri Lanka amassed 952/6 against India, the highest single innings score in Test history 😱
Their star batsman Sanath Jayasuriya fell just 36 runs short of what could have been the then-highest individual score in Tests 🙌 pic.twitter.com/Hh5UEzxhF1
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 6, 2019
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम में चल रही गुटबाजी! शाहीन के साथ विवाद को लेकर शान मसूद का बड़ा बयान
इससे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 537 रन बनाए थे। भारत की तरफ से मैच में तीन शतक लगे थे, जो नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने लगाए थे। सिद्धू ने 111 रन, सचिन ने 143 और अजहरुद्दीन ने 126 रन की पारी खेली। कुल मिलाकर इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 1489 रन बने थे।
#OnThisDay In 3/8/1997 @sachin_rt Scored 143 v SL Colombo
Ind 537/8 || SL 952/6
(952 ~ Highest Team Score In Test)
– 24th Century
– 12th Test Century
– 6th Century v SL
– 3rd Test Century v SL
– 4th Century In Srilanka
– 4th Century In 1997
– 6th Century In Drawn Match pic.twitter.com/CmhTQ82Alq— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 3, 2022
ये खिलाड़ी रहा था मैन ऑफ द मैच
सनथ जयसूर्या ने इस मैच में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाया था। पहले जयसूर्या ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे और फिर उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 340 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन करने के चलते जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें:- 1 मैच और खत्म हो गया इन 7 खिलाड़ियों का IPL करियर, देखें पूरी लिस्ट