India vs Sri Lanka 1st ODI Rohit Sharma Video: भारतीय टीम आज वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा वहीं से शुरुआत करना चाहेंगे जहां से उन्होंने छोड़ा था। यानी टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने के बाद अब कप्तान रोहित इस सीरीज का आगाज भी पहले मैच को जीतकर करना चाहेंगे। टी20 विश्व कप के बाद अपनी नई शुरुआत को लेकर रोहित ने बड़ी बात कही है। रोहित के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है।
रोहित शर्मा का धांसू वीडियो
बीसीआई ने रोहित शर्मा का जो धांसू वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसमें रोहित टी20 विश्व कप 2024 खिताब की जीत को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित कहना है कि वो उनके लिए बेहद ही खास पल था। रोहित ने कहा ये पल जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर रोहित ने कहा अब मेरा समय बीत चुका है। अब समय आ गया है नए कोच के साथ नई पारी की शुरुआत करने का। वहीं जज्बे, वहीं एनर्जी कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ टीम इंडिया एक बार फिर उतरेगी मैदान पर।
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙞𝙨 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙤𝙝𝙞𝙩 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 𝙨𝙥𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜!🎙️ 🫡#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/jPIAwcBrU4
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
---विज्ञापन---
नए कोच के साथ रोहित की नई शुरुआत
टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। जिसके बाद अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग की शुरुआत भी काफी शानदार रही है। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपनी पहली टी20 सीरीज को 3-0 से जीता। जिसके बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। कप्तान रोहित शर्मा भी अब नए हेड कोच के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
CAPTAIN ROHIT SHARMA & COACH GAUTAM GAMBHIR ERA BEGINS TODAY…!!!!! 🇮🇳
It’s time for Two Icons players to reunite together and takes Indian cricket in greater heights and win major tournaments for India – All The Best, Ro & GG. pic.twitter.com/Wg1XGbv3xj
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 2, 2024
टी20 इंटरनेशनल से रोहित ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट वापसी करने को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उनको लग रहा है जैसे एक सीरीज के लिए उनको आराम दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: बारिश बिगाड़ सकती है पहले वनडे का खेल, यहां जाने कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: कब, कहां-कैसे देख सकते हैं पहला वनडे मैच; यहां जान ले पूरी डिटेल्स