India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त यानी आज से होने जा रहा है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसको सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया था।
कहां और किस समय होगा पहला वनडे मैच
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमो ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। दोनों टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में जीत के साथ अपना आगाज करना चाहेगी।
T20I Series ✅
It’s now time for ODIs 😎🙌#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/FolAVEn3OG
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) August 1, 2024
ये भी पढ़ें:- वनडे में टीम इंडिया की जरूरत बने रियान पराग और हर्षित राणा! जानें किस वजह से मिलेगा डेब्यू करने का मौका
I have never seen Gautam Gambhir laugh like this before, All thanks to Virat Kohli making it happen. 😀
This picture is enough to break the internet! ❤️🤩#ViratKohli #GautamGambhir #TeamIndia #SLvIND pic.twitter.com/GVQ6rjvwoT
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 31, 2024
कहां देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका मैच
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स 5 (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) पर देख सकते हैं। इसका अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी होगी।
Virat Kohli During Practice Session At R. Premadasa Stadium in Colombo Ahead Of The ODI Series Against SL.💙
(1/5)#ViratKohli #INDvSL #SLvIND @imVkohli pic.twitter.com/qUebFI8VZV
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) August 1, 2024
3-0 से टी20 सीरीज हार चुकी है श्रीलंका
इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका का टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: ‘जैसे T20 से आराम दिया गया हो’, संन्यास के सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब वायरल
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: कौन हैं मोहम्मद शिराज, श्रीलंका के अनकैप्ड गेंदबाज, क्या पथिराना की ले पाएंगे जगह?