India vs England Weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है। पांचवां मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। हालांकि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं मौसम का हाल कैसा रहेगा?
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 2 फरवरी को मुंबई में बारिश होने की संभावना है। 2 फरवरी को मुंबई का तापमान 31 डिग्री रहेगा। इसके अलावा बारिश की संभावना 10 प्रतिशत है। हवाएं 16 कीलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। नमी 39 फीसदी रहने की आशंका है। आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। बारिश का असर मैच पर भी पड़ सकता है।
ऐसी रहेगी पिच
वानखेड़े की पिच हमेशा बल्लेबाजों को मदद करती है। यहां रन बनाना आसान होता है। मैदान की बाउंड्री छोटी है। इस लिहाज से यहां पर चौके और छक्के लगाना आसान माना जाता है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों को उछाल मिलती है।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद , मार्क वुड।
पांचवें मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
THE MOMENTS TEAM INDIA WON T20I SERIES vs ENGLAND…!!!! 🇮🇳
– The Domination, The Best Team in the World..!!!! pic.twitter.com/uVvBClxJPs
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 31, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन