---विज्ञापन---

खेल

एजबेस्टन टेस्ट के बाद इस नियम में बदलाव की उठी मांग, गेंद की हो रही काफी आलोचना

एजबेस्टन टेस्ट के बाद ड्यूक्स गेंद पर काफी सवाल उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी गेंद के जल्दी नरम और खराब होने की शिकायत कर चुके हैं। अब ड्यूक्स गेंद बनाने वाली कंपनी ने नई गेंद वाले नियम में बदलाव करने की मांग उठाई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 9, 2025 09:48
IND vs ENG
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। वहीं इस मैच में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। अकेले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने 400 से ज्यादा रन बना दिए थे। वहीं अब एजबेस्टन टेस्ट के बाद गेंद को लेकर काफी आलोचना हो रही है, जिसके बाद गेंद बनाने वाली कंपनी ने गेंद के नियम में बदलाव करने की मांग उठाई है।

ड्यूक्स चाहती है इस नियम में बदलाव

इंग्लैंड की बॉल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ड्यूक्स ने टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद के नियम में बदलाव की मांग उठाई है। फिलहाल टेस्ट मैच में 80 ओवर के बाद नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ड्यूक्स चाहती है कि 60 ओवर के बाद नई गेंद मिलनी चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी ड्यूक्स की गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। अभी सीरीज के दोनों मैच काफी हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस मैच के बाद से ड्यूक्स की गेंद पर सवाल उठ रहे हैं। खुद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने गेंद पर सवाल खड़ा किया था। शुभमन गिल ने कहा था कि मैच में गेंद जल्दी नरम होकर खराब हो रही है।

---विज्ञापन---

वहीं इसको लेकर ड्यूक्स फैक्ट्री के मालिक दिलीप जाजोदिया ने गेंद को लेकर कहा आजकल गेंद की आलोचना करना आम बात हो गई है। जब विकेट नहीं मिल पाते तो खिलाड़ी अंपायर पर दबाव बनाते हैं। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से कई बार गेंद को बदलने की अंपायर से अपील की गई थी, जिसको अंपायर ने कई बार मना कर दिया था जिसपर ऋषभ पंत को गुस्सा भी करते हुए देखा गया था।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी गेंद की शिकायत करते हुए देखा गया था। अब ड्यूक्स कंपनी चाहती है कि 80 ओवर बाद मिलने वाली नई गेंद के नियम को बदलने के बारे में विचार करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज को ये हरकत पड़ी महंगी, ICC ने दी सजा

First published on: Jul 09, 2025 09:48 AM

संबंधित खबरें