India vs England T20I Series: इंग्लैंड की टीम अब भारत का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज को लेकर टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर से टीम में मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ईशान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार लंबा होता दिख रहा है।
घरेलू क्रिकेट खेलने का भी नहीं मिला फायदा
दरअसल टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलकर खुद को साबित करने के दिशानिर्देश दिए गए थे। जिसके बाद ईशान को रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। ईशान के फैंस को उम्मीद थी कि इस बार इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उनको टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है, लेकिन अब फैंस की उम्मीदों को भी झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है।
It’s been long time I saw him playing intl cricket.
missing Ishan Kishan 😌pic.twitter.com/n53VELmE6n
---विज्ञापन---— . (@IshRo45) January 11, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 2 खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिला मौका, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी होंगे नजरअंदाज?
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों में किशन का प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान 6 मैचों में 161 रन बना पाए थे, जबकि लिस्ट ए टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 316 रन बनाए। अब इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को चुना है।
Ishan Kishan can be a good middle order batter for Champions Trophy.
– Ball not moving will favour him in the middle overs.
– Can take the attack to spinners during the middle phase.
– Can score quick runs.
– Proved himself in ODIs.pic.twitter.com/kMIqSQKhbj— Inside out (@INSIDDE_OUT) January 10, 2025
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद ईशान ने बीसीसीआई से आराम मांगा था, बाद में बीसीसीआई ने उनसे घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था लेकिन ईशान ने इसके नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद ईशान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया था। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब ईशान को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलेगा?
ये भी पढ़ें:- रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं विराट-रोहित, BCCI की बैठक में लिया गया अहम फैसला