Rohit Sharma Record At Barabati Stadium: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वो ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बल्कि वनडे क्रिकेट में भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ लंबे समय बाद 50 ओवर के क्रिकेट में वापसी की। हालांकि वनडे में उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही, जहां वो सिर्फ दो रन बनाकर साकिब महमूद का शिकार बने। उनकी कप्तानी में टीम तो अच्छा कर रही है, लेकिन उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। भारत अब इंग्लैंड से कटक में रविवार को भिड़ेगा, जहां वो जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इस मैदान पर कप्तान रोहित का रिकॉर्ड बेमिसाल है।
रोहित ने कटक के बाराबती स्टेडियम में तीन मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 71.50 की औसत से सिर्फ 143 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित दो बार फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। इन आंकड़ों को देखकर उनका आत्मविश्वास निश्चित तौर पर बढ़ा होगा। कटक की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है, ऐसे में रोहित के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। वो अगर ऐसा करने में कामयाब रहे तो चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उनके और टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा।
Rohit Sharma will captain in his 50th ODI match tomorrow.
Hitman has the highest winning % as a captain in Indian cricket history. pic.twitter.com/jaont9w2o1
---विज्ञापन---— Vishal. (@SPORTYVISHAL) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: SL vs AUS: स्टीव स्मिथ का हैरतअंगेज कैच, ‘भौचक्का’ रह गया श्रीलंकाई कप्तान, वायरल हुआ वीडियो
पिछली दस पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं बना सके रोहित
अगर रोहित की पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो उनका हाल बेहाल दिखा है। रोहित ने अपनी पिछली 10 पारियों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9 और 2 रनों की स्कोर बनाया है। देखा जाए तो भारतीय कप्तान पिछली दस पारियों में एक भी शतक या अर्धशतक नहीं बना सके हैं। इस दौरान उनका 18 रन हाई-स्कोर रहा है।
रोहित के पास सचिन को पछाड़ने का मौका
रोहित के पास कटक में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जहां वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने के करीब हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन 346 मैचों में 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं 37 साल के रोहित ने अब तक ओपनर के तौर पर 342 मैचों में 45.22 के औसत से 15285 रन बनाए हैं। इस तरह से सचिन को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को 51 रनों की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की फिर से हो गई बेइज्जती, लाहौर में दिखा फैंस का ‘सूखा’