---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ‘भरोसा नहीं हो रहा’, रवि शास्त्री ने इस फैसले को लेकर की शुभमन गिल की कड़ी आलोचना

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के 84 पर 5 विकेट झटक लिए थे। हालांकि, बाद में इंग्लैंड ने वापसी की। अब रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी की आलोचना की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 5, 2025 15:18
Shubhman Gill, Ravi Shastri, IND vs END
शुभमन गिल और रवि शास्त्री (Image Credit: Instagram/indiancricketteam)

Ravi Shastri Criticized Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। तीसरे दिन के समापन के साथ भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत के पास अभी 244 रनों की बढ़त है और दूसरी पारी में टीम ने अभी यशस्वी जायसवाल के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया है। हालांकि, भारत की यह लीड और ज्यादा हो सकती थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड पहले के मुकाबले बेहतर स्थिति में आ गया है। इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की कप्तानी की कड़ी आलोचना की है।

भारत की गेंदबाजी के खिलाफ हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने किया काउंटर अटैक

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और फिर इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आया। उन्होंने सिर्फ 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा था। इसके बाद हैरी ब्रूक ने 158 रन की बेहतरीन पारी खेली और जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन जड़ दिए। उन्होंने भारतीय टीम की लीड को कम कर दिया। कई सारे फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने इस बात की आलोचना की है कि भारतीय टीम ने मैच की पकड़ अपने हाथ से जाने दी और इंग्लैंड इसी वजह से 407 रन बनाने में सफल हुआ।

---विज्ञापन---

 फील्ड सेटिंग को लेकर भड़के रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने अब भारतीय टीम की फील्ड सेटिंग की आलोचना की है। कमेंट्री के दौरान रवि ने बताया कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि भारत के पास बड़ी लीड थी लेकिन फिर भी उन्होंने सिर्फ एक स्लिप और गली ही लगाई। उन्होंने कहा, “भरोसा नहीं हो रहा है। आप 470 से आगे हैं और आपने सिर्फ एक स्लिप और गली लगाई है।”

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

भारत के पास इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य देने का मौका

भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर रोकते हुए 180 रन की बढ़त अपने नाम की थी। दूसरी पारी की शुरुआत ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। 23 साल के जायसवाल ने 28 रन बनाए और जोश टंग का शिकार हो गए। तीसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 64 रन अर्जित कर लिए। अभी टीम के पास 244 रन की बढ़त है। अगर भारतीय टीम ने चौथे दिन भी इसी तरह से बल्लेबाजी की, तो इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

First published on: Jul 05, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें