India vs England Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राजकोट टेस्ट मैच में सरफराज खान का डेब्यू तय माना जा रहा है। वहीं सरफराज खान के साथ दो भारतीय खिलाड़ी भी इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि शुरुआती दो मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया था। उसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 106 रन से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
सरफराज और ध्रुव जुरेल का डेब्यू तय!
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान का डेब्यू तय माना जा रहा है। विशाखापट्टनम में नंबर 4 पर श्रेयर अय्यर ने बल्लेबाजी की थी। मगर उन्हें बाकी बचे हुए तीन मैचों से ड्रॉप कर दिया है। जिसके बाद सरफराज खान तीसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू भी तय माना जा रहा है।
Practice makes man perfect 🧡
Ready for challenge 💪 pic.twitter.com/Ec4iwRebhG— sarfaraz khan (@sarfarazkhan977) February 14, 2024
---विज्ञापन---
जुरेल राजकोट टेस्ट में केएस भरत के स्थान पर खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में कोई भी बड़ा प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट तीसरे टेस्ट में केएस भरत को बेंच पर बैठा कर ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। केएस भरत ने भारत के लिए 7 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें वह एक भी अर्धशतक लगाने में फेल रहे हैं। इस दौरान भरत का औसत सिर्फ 20.09 का रहा है। वहीं ध्रुव जुरेल का फर्स्ट क्लास करियर भी केएस भरत से ज्यादा बेहतर है।
"My father is my hero. If I get the Indian cap, I will dedicate to my father" – Dhruv Jurel 🇮🇳 pic.twitter.com/BqbDTueamz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 14, 2024
यह गेंदबाज भी करेगा डेब्यू
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के अलावा आकाश दीप भी तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं। आकाश दीप को भारतीय टीम में मुकेश कुमार के स्थान पर खिलाया जा सकता है। बता दें कि मुकेश कुमार को विशाखापट्टनम टेस्ट में मोहम्मद सिराज के स्थान पर शामिल किया था, लेकिन वह दोनो पारियों में काफी महंगे साबित हुए थे।
Very happy to see my younger teammate #AkashDeep getting selected in team India for the next three test matches against England. Deserved it 200 hundred percent. Thank u to the selectors for the genuine selection. Congratulations and best wishes always #BCCI pic.twitter.com/S9dyoqTKum
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 10, 2024
मुकेश कुमार ने पहली पारी में 7 ओवर में 6.28 की इकॉनमी से 44 रन दिए थे। वहीं दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने पांच ओवर में 26 रन देकर शोएब बशीर का एकमात्र विकेट हासिल किया था। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार को बाहर का रास्ता दिखाकर आकाश दीप को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। बता दें कि आकाश दीप के भारतीय टीम में आने के बाद बल्लेबाजी में गहराई भी आएगी। आकाश दीप गेंदबाजी में 140 की गति से गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का दम भी रखते हैं। आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ बॉल और बैट दोनों डिपार्टमेंट में असरदार साबित हो सकते हैं।
Akashdeep got a chance in Indian team
Congratulations for him#INDvsENG#Akashdeep pic.twitter.com/iz1LCAFYMU— Cricfever (@SharmaRinku16) February 10, 2024
राजकोट टेस्ट में यह तीनों करेंगे डेब्यू!
कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कड़े फैसले लेते हैं तो ऐसे में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप तीनों एक साथ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि राजकोट टेस्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि सीरीज के हिसाब से तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम माना जा रहा है। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
Getting in the practice ahead of the third Test in Rajkot 👊#INDvENG #WTC25 pic.twitter.com/FxD08IeKJy
— ICC (@ICC) February 13, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पांच साल बाद राजकोट में होगा टेस्ट, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज
ये भी पढ़ें- Dhruv Jurel : ‘पापा मेरे हीरो हैं,’ इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल का खेलना तय! डेब्यू कैप करेंगे पिता को समर्पित
ये भी पढ़ें- ICC Rankings: मोहम्मद नबी बने नंबर 1 खिलाड़ी, टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय