---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: MCC ने आलोचकों की बोलती की बंद, जो रूट के विकेट पर नो बॉल नहीं देने के विवाद पर दी सफाई

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जो रूट का विकेट विवादों में रहा। कई लोगों ने कहा कि आकाश दीप की गेंद नो बॉल थी और रूट को आउट करार नहीं दिया जाना चाहिए था। अब इसपर MCC का बयान आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 8, 2025 10:27
Akash Deep, IND vs ENG, Joe Root
जो रूट के विकेट पर विवाद हुआ था (Image Credit: Instagram/Indiancricketteam)

MCC Clarifies Joe Root Wicket Controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जो रूट का विकेट काफी विवादों में रहा था। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों की जरूरत थी। इसी बीच आकाश दीप ने चौथे दिन के अंत में जो रूट को आउट कर दिया। एक कमेंटेटर ने इसी बीच जिक्र किया था कि आकाश की गेंद बैक फुट नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी। इसके बाद कुछ प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर इस फैसले की आलोचना की थी। अब MCC ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।

MCC ने जो रूट के विकेट पर क्या कहा?

MCC असल में क्रिकेट के नियम बनाता है। उन्होंने बताया कि आकाश दीप की गेंद नो बॉल नहीं थी और नियमों के अंतर्गत थी। MCC की स्टेटमेंट के अनुसार गेंदबाज की पिच पर पहली लैंडिंग को मान्य रखा जाता है और उस हिसाब से आकाश दीप ने जब गेंद डाली थी, तो लैंड करते समय उनके पैर का जमीन से पहला संपर्क बैक फुट क्रीज के अंदर था। इसी वजह से यह नो बॉल नहीं थी। आकाश के पैर का सिर्फ पिछला हिस्सा क्रीज के पार गया था, जबकि गेंद डालते समय पहला संपर्क अंदर ही था।

---विज्ञापन---

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच हुआ था। इस मैदान पर भारत ने कभी भी कोई टेस्ट नहीं जीता था। इसी वजह से गिल एंड कंपनी के सामने बड़ी चुनौती थी। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और गिल ने अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया। उन्होंने दोनों परियों में 150 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दिग्गज एलन बॉर्डर के साथ दर्ज करा लिया। भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 271 रन ही बना सका और इंडिया ने 336 रनों से जीत प्राप्त कर ली। दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट झटकते हुए टीम की जीत की राह आसान की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


ये भी पढ़ें:- क्रिकेट नहीं, इस खेल के दौरान अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए विराट कोहली, सूट-बूट में दिखाया स्टाइलिश लुक

First published on: Jul 08, 2025 10:27 AM

संबंधित खबरें