IND vs ENG, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज शुरू होने वाला है। यह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी होने वाली है। अब मैच से पहले बुमराह और शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें ‘लॉर्ड’ ठाकुर असल में जसप्रीत के पैर पड़ते और आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पकड़े पैर
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खिलाड़ी लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने आपस में एक-दूसरे के मजे लिए। शार्दुल ने अचानक जसप्रीत के पैर पड़कर उनका आशीर्वाद लिया। इसी बीच बुमराह ने शार्दुल को देखकर कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर लॉर्ड मौजूद हैं।
The world’s No.1 Test bowler is back at the @HomeOfCricket, and mind you, he knows his stats really well 😀#TeamIndia #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/j7ToBp4bUW
— BCCI (@BCCI) July 9, 2025
---विज्ञापन---
‘मैं इनके साथ खड़ा हुआ, वहीं मैं जीत गया’
वीडियो के दौरान ही शार्दुल ठाकुर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के पैर छूने ही पड़ते हैं। बुमराह ने इसके बाद मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया, जो सभी का दिल जीत लेगा। बुमराह ने कहा, ‘ये इनका बड़प्पन है। मैं इनके साथ खड़ा हुआ, वहीं मैं जीत गया।’ जसप्रीत और शार्दुल के बीच का यह पल फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
क्या शार्दुल ठाकुर को मिलेगी लॉर्ड्स टेस्ट में जगह?
शार्दुल ठाकुर को एजबेस्टन टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर ने टीम में हिस्सा लिया था। सुंदर ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाए और दूसरी पारी में वो 12 रन पर नाबाद रहे। दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान सुंदर ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का महत्वपूर्ण विकेट लिया। सुंदर ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में शार्दुल को शायद ही टीम में जगह दी जाएगी। भारतीय टीम वॉशिंगटन के साथ ही तीसरे मुकाबले में आगे बढ़ सकती है। बता दें कि शुभमन गिल ने दूसरा मैच जीतने के बाद ऐलान किया था कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट खेलेंगे। अब देखना होगा कि उनके अलावा भारतीय टीम में क्या बदलाव होता है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘रन मशीन’ शुभमन गिल पर लगाम लगाने का प्लान तैयार! बेन स्टोक्स का हथियार बनेगा यह गेंदबाज