India vs England Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा शतक लगाकर नाबाद वापस लौटे, तो वहीं कुलदीप यादव भी 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं, लेकिन पहले दिन के 81वें ओवर में कुछ ऐसा वाक्या घटा जिसको देखकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शक के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी गुस्से से लाल हो गए। यह वाक्या सरफराज खान का रन आउट था। जिसे देखने के बाद मैदान पर मौजूद कोई भी यह यकीन नहीं कर पाया कि आखिर यह हुआ क्या है। हालांकि मैच खत्म होने के बाद सरफराज खान ने रन आउट के बारे में बता की और बताया की रन आउट में किसकी गलती थी।
Rohit Sharma congratulated #SarfarazKhan father and Wife before Match!#INDvENG pic.twitter.com/qIGcMz4EKy
— Italian Vinci (@Antoniakabeta) February 15, 2024
क्रिकेट में ऐसा होता है।
मैच खत्म होने के बाद जब सरफराज खान से रन आउट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कभी-कभी क्रिकेट में दो खिलाड़ियों के बीच रन लेते समय गलतफहमी हो जाती है। रन आउट भी खेल का ही एक हिस्सा है। सरफराज खान ने आगे बताया कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसी चीजे होती रहती हैं। जब सरफराज खान से पूछा गया कि रवींद्र जडेजा ने खेल खत्म होने के बाद रन आउट को लेकर क्या कहा तब उन्होंने बताया कि उस समय थोड़ी गलतफहमी हो गई थी। जिसपर मैंने कहा कि कोई बात नहीं।
Your thoughts on this run-out of #SarfarazKhan #INDvENG #INDvsENGTest #RavindraJadeja pic.twitter.com/F4uCyzXYbV
— Nitesh Sharma (@im_nitesh26) February 15, 2024
रवींद्र जडेजा ने मैदान पर दिया साथ
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में बेहतरीन 62 रन की पारी खेली। सरफराज खान जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तभी से उन्होंने आक्रामक रूख अपनाए रखा। डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान ने बताया कि रवींद्र जडेजा ने उनकी काफी मदद की। सरफराज खान से रवींद्र जडेजा ने कहा कि मुझे पता है कि डेब्यू टेस्ट मैच में कैसा महसूस होता है। सरफराज खान ने बताया कि जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने गए तब वह काफी नर्वस महसूस कर रहे थे। खासकर जब वह स्वीप पर बीट हो गए थे तब भी। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं स्वीप शॉट खेलते वक्त मिस कर गया था। उसके बाद रवींद्र जडेजा ने मुझ से आकर बात की और कहा कि थोड़ा समय लेकर खेल। इस पिच पर सब आसान होगा। जिसके बाद माने उनकी बात मानी और वैसा ही करने लगा।
Sarfaraz Khan is disappointed in the dressing room. pic.twitter.com/GR0VkBTk7J
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
रोहित- जडेजा ने जड़ा शानदार शतक
भारत की पारी की बात कि जाए तो शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवा देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभालते हुए। रवींद्र जडेजा के साथ 200 रन से ज्यादा की भागीदारी की। रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया और 131 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया और नाबाद हैं। जडेजा की बल्लेबाजी की बात की जाए तो सरफराज खान को रन आउट करवाने के अलावा उन्होंने बेहतरीन शॉट खेले। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं।
The whole crowd standing for Captain Rohit Sharma 👏 pic.twitter.com/zVYGDhjF7g
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2024
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : रवींद्र जडेजा की गलती पर रोहित का चढ़ा पारा, टोपी फेंक दिखाया गुस्सा
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : सरफराज खान ने डेब्यू को बनाया यादगार, पिता के सामने खेली विस्फोटक पारी