India vs England 5th Test: भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को हराकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस मैच में टीम इंडिया ने आखिरी दिन 6 रनों से जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत और मैच में मोहम्मद सिराज द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को सालों साल याद रखा जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी प्लेइंग इंलेवन का हिस्सा नहीं थे, फिर भी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। वहीं मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसपर बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यूजर्स ने इरफान पठान पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
इरफान पठान की पोस्ट पर क्यों छिड़ा बवाल?
दरअसल ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा “यह सीरीज एक बार फिर सबको याद दिलाती है कि क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता!” इरफान की इस पोस्ट पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा “आप कोहली से इतने नाराज क्यों हैं?”
This series reminds everyone once again
CRICKET DOESN’T STOP FOR ANYONE!---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2025
दरअसल इस सीरीज से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान था।
Why are you so salty with kohli?
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) August 4, 2025
टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता मैच
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 396 रन बनाए थे। जिसके बाद मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य था। मैच में चार दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।
पांचवें दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए महज 36 रन बनाने थे और उसके हाथ में 4 विकेट भी बचे थे, लेकिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसा होने नहीं दिया। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 367 रनों पर सिमट गई थी। जिसके चलते टीम इंडिया ने मैच को 6 रनों से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: बेन स्टोक्स या शुभमन गिल, किस खिलाड़ी को मिला ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड?