India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। लॉर्ड्स में मिली दिल तोड़ने वाली हार को भुलाकर टीम इंडिया मैनचेस्टर में जीत हासिल करके सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। पिछले मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी शानदार रही थी, ऐसे में एकबार फिर से फैंस की नजरें जसप्रीत बुमराह से लेकर मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर पर रहने वाली हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा के अलावा वर्तमान टीम इंडिया के किसी गेंदबाज के पास मैनचेस्टर में गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं है। वहीं आज हम आपको टीम इंडिया के उन पूर्व दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।
इस भारतीय के नाम मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट
पूर्व भारतीय वीनू मांकड़ के नाम मैनचेस्टर में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। वीनू मांकड़ ने मैनचेस्टर में 2 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 146 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा आबिद अली ने 2 मैचों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट हासिल किए थे, वहीं लाला अमरनाथ ने 1 मैच में गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए थे।
वहीं सुभाष गुप्ते और दिलीप जोशी ने 1-1 मैच में गेंदबाजी करते हुए मैनचेस्टर में 6-6 विकेट लिए थे। बात अगर वर्तमान टीम इंडिया के गेंदबाज की करें तो सिर्फ रवींद्र जडेजा ने ही मैनचेस्टर में मैच खेला है और उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था।
1940s:
In the 1940s, the wily left-arm spinner and handy batsman Vinoo Mankad topped the wickets chart.---विज्ञापन---Known for his all-round abilities, Mankad contributed significantly with both bat and ball, taking 40 wickets in 40 innings at an average of 41.65 with 1 five-wicket haul. pic.twitter.com/ZM1obg05Rd
— Arpit Rastogi | Cricket (@arptrastogi) July 10, 2025
जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी नजरें
इस सीरीज में अभी तक जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पहले मैच में बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत को दूसरे टेस्ट मैच से आराम दे दिया गया था। इसके बाद तीसरे मैच में बुमराह की वापसी हुई और एकबार फिर उनकी तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे, इसके बाद दूसरी पारी में जसप्रीत ने 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह से टीम को ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 11 साल बाद मैनचेस्टर में खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, ऐसा रहा था प्रदर्शन