India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। पिछले मैच की हार को भुलाकर टीम इंडिया मैनचेस्टर में ऐतिहासिक जीत हासिल करके सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के निशाने पर अब इस मैच में पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है।
पंत तोड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड!
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पंत जल्दी आउट हो गए थे, जो मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। मैच के बाद खुद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया था कि पंत का विकेट उनके लिए कितना अहम था। वहीं पहली पारी में ऋषभ ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के भी निकले थे। इसके साथ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए थे।
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत 88 छक्के लगा चुके हैं। अब ऋषभ पंत के वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है, जिन्होंने 91 छक्के लगाए थे। अब सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में 4 छक्के लगाने होंगे। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा 104 मैचों की 180 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए किया था। वहीं ऋषभ पंत 81 पारियों में ही 88 छक्के लगा चुके हैं।
We fought hard, but sometimes the game doesn’t go your way.
Test cricket never stops teaching. 🇮🇳#RP17 pic.twitter.com/tkJiSK4NWR---विज्ञापन---— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 15, 2025
क्या विकेटकीपिंग कर पाएंगे पंत?
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। वहीं दूसरी पारी में पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था, हालांकि पंत ने बल्लेबाजी जरूर की थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में विकेटकीपिंग कर पाएंगे?
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका! बार-बार हो रहे हैं नजरअंदाज